Asian Games 2023: भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड

चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को भारत ने इतिहास रच दिया.

  • चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को भारत ने इतिहास रच दिया. और भारत के 101 मेडल कन्फर्म हो गए हैं. फोटो: ANI
    चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को भारत ने इतिहास रच दिया. और भारत के 101 मेडल कन्फर्म हो गए हैं. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • दिन की समप्ति पर हॉकी टीम के स्वर्ण के साथ ही भारत के 95 पदक हो गए हैं और धीरे-धीरे दल पदकों के शतक की ओर बढ़ रहा है. फोटो: ANI
    दिन की समप्ति पर हॉकी टीम के स्वर्ण के साथ ही भारत के 95 पदक हो गए हैं और धीरे-धीरे दल पदकों के शतक की ओर बढ़ रहा है. फोटो: ANI
  • हॉकी में भारत ने जापान को फाइनल मुकाबले में 5-1 से हराकर 9 साल बाद गोल्ड मेडल अपने नाम किया. फोटो: ANI
    हॉकी में भारत ने जापान को फाइनल मुकाबले में 5-1 से हराकर 9 साल बाद गोल्ड मेडल अपने नाम किया. फोटो: ANI
  • भारत की ओर से मनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट, हरमनप्रीत सिंह ने 32वें और 59वें मिनट, अमित रोहिदास ने 36वें मिनट और अभिषेक ने 48वें मिनट में गोल दागे. फोटो: ANI
    भारत की ओर से मनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट, हरमनप्रीत सिंह ने 32वें और 59वें मिनट, अमित रोहिदास ने 36वें मिनट और अभिषेक ने 48वें मिनट में गोल दागे. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • भारत की आखिरी जीत 2014 में इंचियोन संस्करण में हुई थी, और पिछली दो जीत 1966 और 1998 में, दोनों बार बैंकॉक में दर्ज की गई थीं. फोटो: ANI
    भारत की आखिरी जीत 2014 में इंचियोन संस्करण में हुई थी, और पिछली दो जीत 1966 और 1998 में, दोनों बार बैंकॉक में दर्ज की गई थीं. फोटो: ANI