PICS: मलबा ही मलबा, पाकिस्तान से आई ये 10 तस्वीरें बता रहीं ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को कैसा जख्म दिया?
भारतीय सैन्य बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने महिलाओं के माथे की सिंदूर पोछने वाले आतंकियों के घर-ठिकाने सब खंडहर में तब्दील कर दिए. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं-बच्चों के सामने उनके परिजनों की गोली मारकर हत्या की थी. आतंकियों ने महिलाओं को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि जाओ, मोदी को बता देना. अब मोदी की सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों नेस्तानाबुद कर दिए. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों को कितना गहरा जख्म दिया है, इसकी गवाही पाकिस्तान से आई तस्वीरें दे रही हैं.
-
तस्वीर लाहौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुरीदके स्थित लश्कर के मुख्य ठिकाने की है. यहां भारतीय सैन्यबलों ने लगातार चार बार हमला किया. इससे मुरीदके के मरकज को भारी क्षति पहुंची है. तस्वीर से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
-
भारतीय स्ट्राइक से जहां कल तक ऊंचे भवन थे, वो खंडहर में तब्दील हो गए. सुबह से यहां राहत-बचाव कार्य जारी है. लोग मलबों को हटाने में जुटे हैं. मालूम हो कि मुरीदके में स्थित तैयबा के मरकज (केंद्र) को 'आतंक की फैक्ट्री' कहा जाता है, यह लश्कर-ए-तैयबा का सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र है.
-
भारतीय सैन्यबलों का दूसरा बड़ा लक्ष्य बहावलपुर रहा. यहां भी भयानक तबाही हुई है. 1999 में आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले मसूद अजहर की रिहाई के बाद जैश-ए-मोहम्मद का केंद्र बन गया था.
-
अधिकारियों ने कहा कि बहावलपुर में मरकज सुब्हानअल्लाह वह जगह है जहां जैश-ए-मोहम्मद अपने लड़ाकों को प्रशिक्षित करता है और उन्हें अपने विचारों से प्रेरित करता है. अधिकारियों ने बताया कि फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की योजना इसी शिविर में बनाई गई थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हुई थी.
-
भारतीय सैन्यबलों के ऑपरेशन सिंदूर से मची आतंकियों से तबाह हुए ठिकाने का आलम कैसा रहा, वो इस तस्वीर में देखा जा सकता है. हमले के बाद मलबे से लोग टीवी और अन्य बचे हुए सामानों को निकालते दिखे.
-
यह तस्वीर भारतीय सैन्यबलों के पराक्रम और शौर्य को दिखाता है. मात्र 25 मिनट की कार्रवाई में भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान में स्थित आंतकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसके बाद चारों तरफ केवल मलबा-मलबा ही फैला दिखा.
-
इस तस्वीर में आप देख पा रहे होंगे कि भारतीय स्ट्राइक के बाद बिल्डिंग का आलम क्या हुआ. यहां छतों में लगे पखों की पत्तियां टेढी-मेढी हो गई. दीवारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
-
ऑपरेशन सिंदूर में करीब 70 से 100 आतंकी मारे गए. जब सेना ने यह कारवाई की तो पाकिस्तान के लिये सरप्राइज था. उस वक्त तुरंत पाक की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया.
-
भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई इस कार्रवाई में सभी 9 टारगेट को एक ही समय में एक ही साथ हिट किया गया. जब तक पाकिस्तानी आर्मी इस स्थिति को समझ पाती, तब तक भारतीय सेना अपना काम समाप्त कर चुकी थी.
-
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि किसी तरह की नागरिक क्षति की रिपोर्ट नहीं गई है और रिहायशी इलाकों को भी निशाना नहीं बनाया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement