वायुसेना मना रही 87वां स्थापना दिवस, हिंडन एयरबेस पर दिखा जलवा, देखें तस्वीरें...

भारतीय वायुसेना आज 87वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर वायुसेना के कई फाइटर एयरक्राफ्ट गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस में आयोजित कार्यक्रम में जलवा बिखेरते नजर आए. देखें तस्वीरें...

  • एयरफोर्स डे समारोह में हवाई शो की शुरुआत उस वक्त हुई जब आकाशगंगा टीम के स्काईडाइवर ए.एन.-32 विमान से तिरंगा लेकर कूदे.
    एयरफोर्स डे समारोह में हवाई शो की शुरुआत उस वक्त हुई जब आकाशगंगा टीम के स्काईडाइवर ए.एन.-32 विमान से तिरंगा लेकर कूदे.
  • Advertisement
  • इस कार्यक्रम में हवाई करतब दिखाने वाले लड़ाकू विमानों में अपाचे, चिनूक और तेजस भी शामिल रहे.
    इस कार्यक्रम में हवाई करतब दिखाने वाले लड़ाकू विमानों में अपाचे, चिनूक और तेजस भी शामिल रहे.
  • बालाकोट स्ट्राइक के दौरान सुर्खियों में आए विंग कमाडर अभिनंदन ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वे विमान मिग बाइसन में उड़ान भरते हुए नजर आए.
    बालाकोट स्ट्राइक के दौरान सुर्खियों में आए विंग कमाडर अभिनंदन ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वे विमान मिग बाइसन में उड़ान भरते हुए नजर आए.
  • कदम से कदम मिला कर परेड करते वायुसेना के जवान.
    कदम से कदम मिला कर परेड करते वायुसेना के जवान.
  • Advertisement
  • हिंडन एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना के जवानों की सलामी ली.
    हिंडन एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना के जवानों की सलामी ली.
  • वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि आतंकियों से निपटने के सरकार के तरीके में बड़ा बदलाव आया है.
    वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि आतंकियों से निपटने के सरकार के तरीके में बड़ा बदलाव आया है.
  • इससे पहले भारतीय सेना के तीनों अध्यक्ष दिल्ली में स्थित वॉर मेमोरियल में जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
    इससे पहले भारतीय सेना के तीनों अध्यक्ष दिल्ली में स्थित वॉर मेमोरियल में जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
  • Advertisement
  • जवानों को श्रद्धांचलि देते सेना अध्यक्ष.
    जवानों को श्रद्धांचलि देते सेना अध्यक्ष.