भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट, दिन 2: भारत ने न्यूजीलैंड को 62 रन से हराया
पहली पारी में न्यूजीलैंड को 62 रन पर हराकर, भारत ने खेल का रुख अपनी तरफ कर लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन भारत लीड पर है. भारत तीसरे दिन 69 पर शून्य पर खेल की शुरुआत फिर से करेगा.
-
दूसरे दिन 120 स्कोर पर अपनी पारी को फिर से शुरू करते हुए, मयंक अग्रवाल ने अपने स्कोर में 30 और रन जोड़ें. उनका टोटल स्कोर 150 हुआ. वो तीसरे दिन 38 पर अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे.
-
दूसरे दिन भारत का मिडिल-ऑर्डर डगमगाने के बाद अक्षर पटेल ने अग्रवाल की मदद की.अक्षर पटेल ने अपना पहला टेस्ट हाफ सेंचुरी (52) बनाया, उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान डेरिल मिशेल और काइल जैमीसन को भी आउट किया.
-
एजाज पटेल एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले सिर्फ इग्लैंड के जिम लेकर और अनिल कुंबले ने ही यह ख़िताब अपने नाम किया था.
-
भारत के पहली पारी में 325 रन पर आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज ने खेल के दूसरे टेस्ट में काबिले तारीफ प्रदर्शन दिखाया. उन्होंने दूसरी टीम के 4 टॉप बल्लेबाजों में से 3 को आउट किया. इन तीनों के आउट होने से दूसरी टीम पहली पारी में ही आउट हो गई.
-
अश्विन ने न्यूजीलैंड का न तो मिडिल-ऑर्डर बख्शा न ही उनका आखिरी पारी, भारत ने न्यूजीलैंड को 62 अंक के गैप से भारी मात दीं. आश्विन ने पहली पारी में 4/8 का स्कोर बनाया.
Advertisement
Advertisement