भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच आज, दर्शकों में भी दिख रहा उत्साह
                                        
                                        
                                            भारत और बांग्लादेश के बीच आज डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट है.
- 
                                               
 
                                                     भारतीय मैदान पर खेला जाने वाला यह पहला डे-नाइट टेस्ट है और इसके जरिये भारत और बांग्लादेश पिंक बॉल टेस्ट की दुनिया में अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं. - 
                                               
 
                                                     मैच से पहले मैदान की एंट्री को गुलाबी कालीन से सजाया गया. - 
                                               
 
                                                     ईडन की पिच का जायजा लेते अधिकारी. - 
                                               
 
                                                     पहला टेस्ट तीन दिन में ही जीत चुकी टीम इंडिया इस डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने के इरादे से उतरी है. 
Advertisement
                                                            Advertisement