ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हराया, तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त
सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा (133 रन, 129 गेंद, 10 चौके, 6 छक्के) के करियर का 22वां शतक बेकार गया. और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
-
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद उस्मान ख्वाजा (59), शॉन मॉर्श (54, हैंड्सकॉम्ब (73) और मारकस स्टोइनिस (नाबाद 47) की उम्दा बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 289 का मजबूत टारगेट रखा. फोटो: एएफपी
-
इन बल्लेबाजों खासकर हैंड्सकॉम्ब की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया कोटे के 50 ओवरों में 5 विकेट पर 288 का स्कोर खड़ा किया. फोटो: एएफपी
-
जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही थी और महज 4 रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद रोहित शर्मा के शतक और और महेंद्र सिंह धोनी (51) ने चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर शुरुआती झटकों से उबारा. फोटो: एएफपी
-
लेकिन लगातार बढ़ते जरूरी रन औसत के चलते एक छोर पर विकेटों का गिरना जारी रहा. फोटो: एएफपी
-
रोहित ने जरूर अपने तेवरों से एक समय जीत की उम्मीद दिखाई, लेकिन रोहित के आउट होते ही मैच में भारत की हार सुनिश्चित हो गई. फोटो: एएफपी
-
भारतीय टीम कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 254 रन ही बना सकी. और भारत मैच में जीत से 35 रन दूर रह गया. फोटो: एएफपी
-
चार विकेट चटकाने वाले व भारतीय शीर्ष क्रम को झंकझोरने वाले जे रिचर्डसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. फोटो: एएफपी
Advertisement
Advertisement
Advertisement