महिला विश्व कप में भारत को मिली दूसरी हार
महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को हराया. आपको बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से मात दी.
-
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. -
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए यास्तिका भाटिया का विकेट 8 रनों के अंदर ही समेट लिया. -
स्मृति मंधाना ने 35 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने 35 रनों पर आउट किया. -
जरूरी विकेट गंवाने के बाद, ऋचा घोष ने भारत की पारी को एक साथ रखा और 134 रन के बाद कुल 100 रन का आंकड़ा पार किया. -
झूलन गोस्वामी ने अपना 250 वां एकदिवसीय विकेट लेते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को सिर्फ 1 रन पर ही आउट कर दिया. -
इंग्लैंड ने कुल 135 रन की पारी खेली और साथ ही में मेघना सिंह की एंट्री ने इंग्लैंड को हैरान कर दिया. -
इंग्लैंड के नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स और सोफिया डंकले ने अच्छा खेला और कप्तान हीथर नाइट का शानदार समर्थन किया. -
भारत ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे खेल में 4 विकेट से हार का सामना किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement