भारतीय धुरंधरों के झुके सिर बयां कर रहे हैं पूरी कहानी, सिर्फ 156 पर ऑल-आउट हुई टीम इंडिया

पुणे में हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम इंडिया 45 . 3 ओवर में 156 रन पर ऑल-आउट हो गई.

  • पुणे में हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम इंडिया 45 . 3 ओवर में 156 रन पर ऑल-आउट हो गई. (फोटो: आईएएनएस)
    पुणे में हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम इंडिया 45 . 3 ओवर में 156 रन पर ऑल-आउट हो गई. (फोटो: आईएएनएस)
  • Advertisement
  • भारतीय टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. ऐसे में एक बार टीम की खराब बल्लेबाजी से सवाल उठ रहे हैं. न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर दूसरे टेस्ट में भारत पर 103 रनों की बढ़त ले ली है. (फोटो: पीटीआई)
    भारतीय टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. ऐसे में एक बार टीम की खराब बल्लेबाजी से सवाल उठ रहे हैं. न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर दूसरे टेस्ट में भारत पर 103 रनों की बढ़त ले ली है. (फोटो: पीटीआई)
  • न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19 . 3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले. (फोटो: पीटीआई)
    न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19 . 3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले. (फोटो: पीटीआई)
  • भारत के लिए शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए. लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था. लंच के बाद सेंटनेर ने रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. (फोटो: पीटीआई)
    भारत के लिए शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए. लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था. लंच के बाद सेंटनेर ने रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. (फोटो: पीटीआई)
  • Advertisement
  • भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 38 रन बनाए, उनके अलावा जायसवाल ने 30, शुभमन गिल ने 30 रनों की पारी खेली. जबकि पांच बल्लेबाज दहाई का खाता भी नहीं खोल पाए. (फोटो: एएफपी)
    भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 38 रन बनाए, उनके अलावा जायसवाल ने 30, शुभमन गिल ने 30 रनों की पारी खेली. जबकि पांच बल्लेबाज दहाई का खाता भी नहीं खोल पाए. (फोटो: एएफपी)
  • बात अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की करें तो वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पहले दिन स्टंप्स पर भारत ने रोहित का विकेट गंवा दिया था. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 9 गेंदों का सामना किया था. (फोटो: एएफपी)
    बात अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की करें तो वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पहले दिन स्टंप्स पर भारत ने रोहित का विकेट गंवा दिया था. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 9 गेंदों का सामना किया था. (फोटो: एएफपी)
  • पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन बना पाए. विराट कोहली सेंटनेर का शिकार बने. विराट कोहली ने पिछले मैच में अर्द्धशतक जरूर जड़ा था, लेकिन पहली पारी में सफल नहीं हो पाए थे. जबकि इस मैच में भी वो अभी तक विफल रहे हैं. (फोटो: एएफपी)
    पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन बना पाए. विराट कोहली सेंटनेर का शिकार बने. विराट कोहली ने पिछले मैच में अर्द्धशतक जरूर जड़ा था, लेकिन पहली पारी में सफल नहीं हो पाए थे. जबकि इस मैच में भी वो अभी तक विफल रहे हैं. (फोटो: एएफपी)
  • Advertisement
  • इसके अलावा ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन भी बड़ा स्कोर करने में विफल रहे. ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए, जबकि सरफराज खान ने 11 और आर अश्विन ने 4 रन बनाए. (फोटो: पीटीआई)
    इसके अलावा ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन भी बड़ा स्कोर करने में विफल रहे. ऋषभ पंत ने 18 रन बनाए, जबकि सरफराज खान ने 11 और आर अश्विन ने 4 रन बनाए. (फोटो: पीटीआई)