बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानें कौन हुआ अंदर कौन बाहर
भारत ने चेन्नई में हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 280 रनों की जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
-
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में अश्विन की कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 280 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. (फोटो: आईएएनएस)
-
भारत के लिए पहली पारी में शतक लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड तोड़े. पहले शतकीय पारी और उसके बाद कमाल की गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. (फोटो: आईएएनएस)
-
भारत के लिए पहली पारी में शतक लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड तोड़े. पहले शतकीय पारी और उसके बाद कमाल की गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. (फोटो: आईएएनएस)
-
सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था, दूसरे टेस्ट के लिए भी उसी टीम को बरकरार रखा गया है. यानि टीम में कोई भी बदलाव नहीं हैं. (फोटो: आईएएनएस)
-
बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है. भारतीय टीम की नजरें कानपुर में जीत दर्ज करके 2-0 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी. (फोटो: आईएएनएस)
-
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल. (फोटो: आईएएनएस)
Advertisement
Advertisement