ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और रोहित सराफ की फिल्म ‘विक्रम वेधा' का टीज़र लॉन्च
फिल्म ‘विक्रम वेधा' का टीज़र लॉन्च हो चुका है. टीज़र लॉन्च के दौरान फिल्म के कलाकारों ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और रोहित सराफ को भी देखा गया.
-
ऋतिक रोशन ग्रे कलर की टी-शर्ट और जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे. -
ऋतिक रोशन ने अपने लुक को कैप और स्पोर्टेड स्टड इयररिंग्स से पूरा किया था. -
सैफ अली खान जींस के साथ ग्रीन कलर की शर्ट में डैशिंग लग रहे थे. -
इस दौरान सैफ अली खान बेहद एक्साइटेड नज़र आए. -
फिल्म में ऋतिक रोशन के भाई की भूमिका निभाने वाले रोहित सराफ को भी टीजर लॉन्च पर देखा गया. -
रोहित सराफ ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी कूल लग रहे थे. -
टीज़र लॉन्च के मौके पर विक्रम वेधा के निर्देशक पुष्कर और गायत्री को भी देखा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement