जीएसटी (GST) : ये जरूरी खर्चे पड़ सकते हैं और महंगे या होंगे सस्ते...

1 जुलाई से जीएसटी लागू होगी. इसे लेकर लोगों में संशय है. हम आपको बता रहे हैं कि इसके बाद आपकी किन जरूरतों का बढ़ सकता है बोझ...

  • टेलिफोन बिल, जी हां, टेलिफोन का बिल महंगा होगा. क्योंकि यह 15 फीसदी की बजाय 18 फीसदी के स्लेब में आएगा.
    टेलिफोन बिल, जी हां, टेलिफोन का बिल महंगा होगा. क्योंकि यह 15 फीसदी की बजाय 18 फीसदी के स्लेब में आएगा.
  • Advertisement
  • लेकिन स्मार्टफोन के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. 30 जून के बाद मोबाइल पर 1.5 फीसदी कम टैक्स देना होगा.
    लेकिन स्मार्टफोन के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. 30 जून के बाद मोबाइल पर 1.5 फीसदी कम टैक्स देना होगा.
  • अगर आप हवाई यात्रा करते हैं, तो यह आपको सस्ती और महंगी दोनों पड़ेगी. इकॉनमी क्लास के टिकट थोड़े सस्ते होंगे, जबकि बिजनस क्लास के टिकट महंगे होने जा रहे हैं.
    अगर आप हवाई यात्रा करते हैं, तो यह आपको सस्ती और महंगी दोनों पड़ेगी. इकॉनमी क्लास के टिकट थोड़े सस्ते होंगे, जबकि बिजनस क्लास के टिकट महंगे होने जा रहे हैं.
  • छोटी कारें सस्ती हो सकती हैं, जबक लग्जरी कारों के दाम भी घटने की उम्मीद है.
    छोटी कारें सस्ती हो सकती हैं, जबक लग्जरी कारों के दाम भी घटने की उम्मीद है.
  • Advertisement
  • दो पहिया वाहन भी सस्ते तो होंगे, लेकिन इनकी कीमत पर असर बहुत ज्यादा नहीं होगा.
    दो पहिया वाहन भी सस्ते तो होंगे, लेकिन इनकी कीमत पर असर बहुत ज्यादा नहीं होगा.
  • 1,000 रुपये से कम कीमत के कपड़ों पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन, कीमती कपड़े महंगे होंगे
    1,000 रुपये से कम कीमत के कपड़ों पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन, कीमती कपड़े महंगे होंगे