नॉन-स्टिक बर्तनों को स्क्रेच से बचाने के लिए करें ये काम
अगर आपके घर पर भी नॉन स्टिक बर्तन हैं और आप उनको स्क्रेच फ्री रखना चाहते हैं तो आपको उनको सही से रखना पड़ता है. उनकी सही से केयर न करने पर वो बेकार नजर आते हैं. अगर आप भी हमेशा अपने बर्तनों को नया-चमचमाता हुआ रखना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें.
-
कोटिंग को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए नॉन-स्टिक पैन में खाना पकाते समय मीडियम या स्लो फ्लेम का उपयोग करें.
-
नॉन-स्टिक बर्तनों को साफ करने के लिए तार या हार्ड स्क्रबर का यूज करने से बचें. डिश स्पंज का नरम हिस्सा चुनें और उन्हें साफ करते समय सावधानी बरतें.
-
उन्हें रखते समय खरोंच से बचने के लिए उन्हें टिशू पेपर या किचन पेपर से कवर कर के रखने की कोशिश करें.
-
खरोंच को कम करने के लिए नॉन-स्टिक बर्तनों में खाना पकाते समय सिलिकॉन और लकड़ी के खाना पकाने के चम्मच/स्टिरर का उपयोग करें.
-
गर्म नॉन-स्टिक पैन को पानी में डालने से बचें क्योंकि इससे नुकसान बढ़ जाता है. उन्हें धोने से पहले रूम टेंपरेचर पर लौटने दें.
Advertisement
Advertisement