घर पर सबसे टेस्टी कॉफी बनाने का तरीका
सर्दियों में गरमा-गरम कॉफी का स्वाद ही अलग होता है, बशर्ते वो कॉफी बढ़िया बनी हो बस. तो बढ़िया कॉफी बनाते कैसे हैं, चलिए आज आपको बताते हैं:-
-
1. सबसे पहले अच्छी क्वालिटी की कॉफी लें. अच्छे ब्रैंड की कॉफी अपनी पसंद के मुताबिक चुनें. -
2. एक कप में 1 चम्मच कॉफी और 1.5 चम्मच चीनी डालें. इसमें कुछ बूंद गर्म पानी डालकर इसे तेजी से फेंटें. -
3. जब कॉफी क्रीमी, झागदार हो जाए तो इसमें उबला हुआ दूध डालें. -
4. थोड़ा गाढ़ा और गर्म दूध कॉफी का स्वाद कई गुना बढ़ाता देता है. -
5. इस दूध को थोड़ा ऊपर से डालेंगे तो कॉफी में झाग अच्छे बनेंगे. -
6. कॉफी में स्वाद बढ़ाने के लिए आप एक चुटकी कोको पाउडर, दालचीनी पाउडर, वेनिला एसेंस में से कुछ भी डाल सकते हैं. -
7. दूध और कॉफी का रेशियो 80 (दूध) + 20 (कॉफी) रखें, इससे फ्लेवर परफेक्ट आता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement