हाथों को कोमल बनाने के टिप्स
जानें ऐसे आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने हाथों को कोमल और मुलायम बना सकते हैं.
-
जानें ऐसे आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने हाथों को कोमल और मुलायम बना सकते हैं. -
ज्यादातर लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं, जो हाथों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए उतना असरदार नहीं होता. -
हाथों के लिए हैवी टेक्सचर वाली हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें. -
बर्तन या कपड़े धोने के बाद यह सुनिश्चित करें कि आपके हाथ पूरी तरह सूख चुके हों, खासकर उंगलियों के बीच का हिस्सा. -
जब भी घर के काम के लिए पानी का इस्तेमाल करें, तो यह ध्यान रखें कि पानी न बहुत ठंडा हो और न ही बहुत गर्म. -
आपके हाथों की स्किन की देखभाल के लिए नाइट स्किनकेयर रूटीन भी बहुत फायदेमंद हो सकता है. दिनभर की मेहनत के बाद रात में हाथों को सही से साफ करें और फिर इन्हें सूखा लें. -
खासकर उंगलियों के बीच से पानी को अच्छे से पोंछ लें. इसके बाद, पेट्रोलियम जेली, नारियल का तेल, जोजोबा ऑयल, बादाम का तेल या एलोवेरा क्रीम जैसी नमी प्रदान करने वाली क्रीम्स का इस्तेमाल करें.
Advertisement
Advertisement
Advertisement