कपड़े पहनने के बाद भी रहेंगे खूशबूदार, ट्राय करें ये 7 टिप्स

कपड़े पहनने के बाद भी खुशबूदार रखने के आसान तरीके कई हैं, आज आपको बताते हैं उनमें से 7 तरीकों के बारे में.

  • 1. कपड़ों को पहनने से पहले उन्हें हल्का सा एयर-ड्राय करें. इससे अलमारी की महक चली जाती है.
    1. कपड़ों को पहनने से पहले उन्हें हल्का सा एयर-ड्राय करें. इससे अलमारी की महक चली जाती है.
  • Advertisement
  • 2. परफ्यूम को सीधे कपड़े पर नहीं, बल्कि 6-8 इंच की दूरी से स्प्रे करें. इससे खूशबू ज्यादा फैलती है.
    2. परफ्यूम को सीधे कपड़े पर नहीं, बल्कि 6-8 इंच की दूरी से स्प्रे करें. इससे खूशबू ज्यादा फैलती है.
  • 3. कपड़े पहनने के बाद बैक-साइड और हेमलाइन पर फ्रेगरेंस मिस्ट का स्प्रे करें.
    3. कपड़े पहनने के बाद बैक-साइड और हेमलाइन पर फ्रेगरेंस मिस्ट का स्प्रे करें.
  • 4. अंडरआर्म्स में हमेशा रोल-ऑन का इस्तेमाल करें.
    4. अंडरआर्म्स में हमेशा रोल-ऑन का इस्तेमाल करें.
  • Advertisement
  • 5. जब भी कपड़ों को अलमारी में रखें, इसके साथ खशबूदार सैशे, कपूर या लैवेंडर बैग जरूर रखें.
    5. जब भी कपड़ों को अलमारी में रखें, इसके साथ खशबूदार सैशे, कपूर या लैवेंडर बैग जरूर रखें.
  • 6. सभी कपड़ों को एक साथ न धोएं, घर के और बाहर के कपड़ों को अलग धोएं.
    6. सभी कपड़ों को एक साथ न धोएं, घर के और बाहर के कपड़ों को अलग धोएं.
  • 7. धुले हुए कपड़ों को धूप में जरूर सुखाएं.
    7. धुले हुए कपड़ों को धूप में जरूर सुखाएं.
  • Advertisement