कपड़े पहनने के बाद भी रहेंगे खूशबूदार, ट्राय करें ये 7 टिप्स
कपड़े पहनने के बाद भी खुशबूदार रखने के आसान तरीके कई हैं, आज आपको बताते हैं उनमें से 7 तरीकों के बारे में.
-
1. कपड़ों को पहनने से पहले उन्हें हल्का सा एयर-ड्राय करें. इससे अलमारी की महक चली जाती है. -
2. परफ्यूम को सीधे कपड़े पर नहीं, बल्कि 6-8 इंच की दूरी से स्प्रे करें. इससे खूशबू ज्यादा फैलती है. -
3. कपड़े पहनने के बाद बैक-साइड और हेमलाइन पर फ्रेगरेंस मिस्ट का स्प्रे करें. -
4. अंडरआर्म्स में हमेशा रोल-ऑन का इस्तेमाल करें. -
5. जब भी कपड़ों को अलमारी में रखें, इसके साथ खशबूदार सैशे, कपूर या लैवेंडर बैग जरूर रखें. -
6. सभी कपड़ों को एक साथ न धोएं, घर के और बाहर के कपड़ों को अलग धोएं. -
7. धुले हुए कपड़ों को धूप में जरूर सुखाएं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement