सर्दियों में वैक्सिंग कराते हुए ना करें ये गलतियां
सर्दियों में वैक्सिंग कराते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
-
सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और सेंसिटिव हो जाती है. -
कई बार इस मौसम में वैक्सिंग कराने से स्किन पर जलन, रैशेज, खुजली या रेडनेस जैसी समस्याएं हो जाती हैं. -
सर्दियों में वैक्सिंग कराते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. -
अगर बिना मॉइस्चराइज किए वैक्सिंग की जाए, तो स्किन छिल सकती है और जलन हो सकती है. -
वैक्स हमेशा हल्की गुनगुनी होनी चाहिए, ताकि वह स्किन पर आसानी से फैल सके और बाल जड़ से निकलें. -
वैक्सिंग से पहले स्किन को माइल्ड क्लींजर से अच्छी तरह साफ करें और सुखा लें. -
वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल, कैलामाइन लोशन या हेवी मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं
Advertisement
Advertisement
Advertisement