Asian Games के छठे दिन शूटर्स ने दिलाए दो गोल्ड, भारत को मिले 8 मेडल

हांग्जो एशियाई खेल 2023 में निशानेबाजों का एक और शानदार दिन रहा, उन्होंने स्वर्ण जीतने की अपनी गति जारी रखी और 29 सितंबर को भारत को अपनी तालिका में 8 पदक जोड़ने में मदद की.

  • 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत को छठे दिन का पहला मेडल दिलाया. ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने 1731 स्कोर कर सिल्वर जीता. फोटो: ANI
    10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत को छठे दिन का पहला मेडल दिलाया. ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने 1731 स्कोर कर सिल्वर जीता. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेंस टीम ने भारत को 7वां गोल्ड दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अखिल शिरोन और स्वप्निल सुरेश ने 1769 स्कोर कर गोल्ड जीता। यह शूटिंग में भारत का पांचवां गोल्ड है. फोटो: ANI
    50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेंस टीम ने भारत को 7वां गोल्ड दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अखिल शिरोन और स्वप्निल सुरेश ने 1769 स्कोर कर गोल्ड जीता। यह शूटिंग में भारत का पांचवां गोल्ड है. फोटो: ANI
  • 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल में भारतीय महिला शूटरों ने दो मेडल जीते. पलक ने 242.1 स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि ईशा सिंह ने 239.7 स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता. फोटो: ANI
    10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल में भारतीय महिला शूटरों ने दो मेडल जीते. पलक ने 242.1 स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि ईशा सिंह ने 239.7 स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता. फोटो: ANI
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 459.7 स्कोर कर 50 मीटर मेंस राइफल 3 पोजीशन इडिविजुअल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. फोटो: ANI
    ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 459.7 स्कोर कर 50 मीटर मेंस राइफल 3 पोजीशन इडिविजुअल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • विमेंस शॉटपुट फाइनल में भारत की किरण बालियान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। किरण ने तीसरे अटेम्प्ट में 17.36 मीटर का थ्रो फेंककर मेडल अपने नाम किया. फोटो: AFP
    विमेंस शॉटपुट फाइनल में भारत की किरण बालियान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। किरण ने तीसरे अटेम्प्ट में 17.36 मीटर का थ्रो फेंककर मेडल अपने नाम किया. फोटो: AFP
  • टेनिस में भारत को मेंस डब्ल्स में सिल्वर मेडल मिला. भारत जोड़ी साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फोटो: AFP
    टेनिस में भारत को मेंस डब्ल्स में सिल्वर मेडल मिला. भारत जोड़ी साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फोटो: AFP
  • भारतीय स्क्वैश विमेंस टीम को सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा और ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. फोटो: ANI
    भारतीय स्क्वैश विमेंस टीम को सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा और ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. फोटो: ANI
  • Advertisement