बनिता सिंधू के साथ खूब जमी वरुण धवन की जोड़ी...
                                        
                                        
                                            अभिनेता वरुण धवन ने सोमवार शाम आगामी फिल्म 'अक्टूबर' का ट्रेलर नई नवेली एक्ट्रेस बनिता संधू के साथ लॉन्च किया.
- 
                                               
 
                                                     पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं बनिता संधू को-स्टार वरुण धवन के साथ मीडिया से मिलीं. - 
                                               
 
                                                     तस्वीरों में कैद हुई जोड़ी की क्यूट कैमिस्ट्री. - 
                                               
 
                                                     सुजीत सरकार की इस फिल्म का ट्रेलर उलझी लव-स्टोरी पर आधारित लगता है. - 
                                               
 
                                                     बनिता सिंधू मौके पर ब्राउन आउटफिट और पर्पल बूट्स में नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     वरुण धवन ने डेनिम लुक अपनाया. - 
                                               
 
                                                     शूजित सरकार द्वारा निर्देशित 'अक्टूबर' रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी. 
Advertisement
                                                            Advertisement