करीना कपूर, सारा और सैफ अली खान ने कुछ इस तरह अपने वीक की शुरूआत की
करीना कपूर मां बनने के बाद फिर से कमबैक करने के लिए तैयार हैं.
-
करीना कपूर वापस से काम पर लौट आई हैं. वो हाल ही में मां बनी हैं. ये सैफ- करीना का दूसरा बच्चा है. -
सोमवार को करीना कपूर को बांद्रा में एक कुकिंग शो के सेट पर स्पॉट किया गया. -
करीना हमेशा की तरह समर ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं. -
वो गॉर्जियस लुक में दिखीं. -
इस बीच, बांद्रा में सैफ अली खान और तैमूर को देखा गया. -
अभिनेत्री सारा अली खान पिता सैफ अली खान से मुलाकात करने पहुंची. -
सारा को बांद्रा में सैफ के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया . -
सारा जॉगर्स में क्यूट लग रही थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement