चेन्नई में मना रजनीकांत की 'कबाली' का जश्न
चेन्नई में मना रजनीकांत की 'कबाली' का जश्न
-
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली 22 जुलाई को रिलीज हो गई। चेन्नई में फिल्म का पहला शो सुबह 5 बजे हुआ। फैंस की अपार भीड़ को देखकर लगा कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। (सभी फोटो एएफपी) -
कबाली के फैंस ने 'नेरुप्पु दा' लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी जिसका मतलब है 'यह आग है' -
फैंस ने दूध से किया रजनीकांत के पोस्टर का अभिषेक -
चेन्नई रजनीकांत के पोस्टरों और कट आउट से पटा पड़ा है -
फैंस बाजे-गाजे के साथ जश्न मनाते दिखे -
इस फैन ने तो रजनीकांत के पोस्टर पर कोला ही डाल दिया -
फैंस पहला शो देखने बैनर्स के साथ पहुंचे थे -
जश्न का हिस्सा बना यह ऑटो रिक्शा
Advertisement
Advertisement
Advertisement