PHOTOS : प्रयागराज महाकुंभ में गृहमंत्री अमित शाह की साधु-संतों के साथ चर्चा

गृहमंत्री अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचे हैं. वह महाकुंभ में परिवार के साथ आस्था की डुबकी भी लगाएंगे. संगम में डुबकी लगाने से पहले अमित शाह ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ के साथ मिलकर संतों से मुलाकात भी की.

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में स्नान करेंगे. इस खास मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे.
  • Advertisement
  • अमित शाह इस खास मौके पर विधिवत रूप से कुछ अनुष्ठानों को भी संपन्न करेंगे.
  • इसी बीच स्नान से पहले अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संतों और पुजारियों के साथ बैठक की.
  • अमित शाह ने प्रयागराज जाने से पहले एक्स पर एक पोस्ट करते हुए महाकुंभ जाने को लेकर अपनी उत्सुक्ता भी जाहिर की थी.
  • Advertisement
  • हाल ही में अपने गुजरात दौरे के दौरान अमित शाह ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया था कि वे महाकुंभ में जरूर शामिल हों.
  • अमित शाह ने कहा था, 'कुंभ हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है. कुंभ आपसे यह नहीं पूछता है कि आप धर्म, जाति या संप्रदाय से हैं. यह सभी लोगों को गले लगाता है.'
  • इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे.
  • Advertisement
  • अमित शाह का प्रयागराज एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था.
  • 13 जनवरी को महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है, जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान संग सम्पन्न होगा.
  • इस खास मौके पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
  • Advertisement