रंग-बिरंगें रंगों में रंगा पूरा देश, सीएम योगी ने फूलों से मनाई होली; देखें होली के जश्न की शानदार तस्वीरें

देशभर में आज होली का त्योहार बड़ी धूमधाम और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. देश के हर कोने में लोग अपने-अपने तरीके से होली मना रहे हैं. सुबह होते ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देने लगे.

  • होली का त्योहार हमें जीने की भी सीख देता है, जैसे हम त्योहारों पर खुश रहते हैं वैसे ही जिंदगी में खुश रहे और लोगों के साथ भाईचारा रखे.
    होली का त्योहार हमें जीने की भी सीख देता है, जैसे हम त्योहारों पर खुश रहते हैं वैसे ही जिंदगी में खुश रहे और लोगों के साथ भाईचारा रखे.
  • Advertisement
  • होली के दिन लोगों का जोश एकदम हाई दिख रहा है.  लोग खूब मिठाइयां खा रहे हैं, नाच-गा रहे हैं. एक-दूसरे को गले मिल बधाई दे रहे हैं.
    होली के दिन लोगों का जोश एकदम हाई दिख रहा है. लोग खूब मिठाइयां खा रहे हैं, नाच-गा रहे हैं. एक-दूसरे को गले मिल बधाई दे रहे हैं.
  • देश के पहाड़ी राज्यों की होली अपने आप में एकदम खास होती है. इसदिन दिन पहाड़ी लोग अपनी परंपरा के मुताबिक पूजा-पाठ करते हैं और होली खेलते हैं.
    देश के पहाड़ी राज्यों की होली अपने आप में एकदम खास होती है. इसदिन दिन पहाड़ी लोग अपनी परंपरा के मुताबिक पूजा-पाठ करते हैं और होली खेलते हैं.
  • देशभर में आज होली की धूम है, होली के मौके पर सीएम योगी ने साधु-संतों संग फूल से होली खेलीं. इससे पहले सीएम योगी ने बत्तखों को दाना खिलाया.
    देशभर में आज होली की धूम है, होली के मौके पर सीएम योगी ने साधु-संतों संग फूल से होली खेलीं. इससे पहले सीएम योगी ने बत्तखों को दाना खिलाया.
  • Advertisement
  • होली के मौके पर गायों को रंग लगाते सीएम योगी. साथ ही सीएम योगी ने बत्तखों को भी दाना डाला. इसके बाद सीएम योगी होली खेलने साधु-संतों के बीच पहुंचें.
    होली के मौके पर गायों को रंग लगाते सीएम योगी. साथ ही सीएम योगी ने बत्तखों को भी दाना डाला. इसके बाद सीएम योगी होली खेलने साधु-संतों के बीच पहुंचें.
  • होली के मौके पर हर शहर, गांव, कस्बे की गलियों और सड़कों पर म्यूजिक बज रहा है. लोग अपने दोस्त रिश्तेदारों संग होली के त्योहार को लुत्फ उठा रहे हैं.
    होली के मौके पर हर शहर, गांव, कस्बे की गलियों और सड़कों पर म्यूजिक बज रहा है. लोग अपने दोस्त रिश्तेदारों संग होली के त्योहार को लुत्फ उठा रहे हैं.
  • सीएम योगी होली के मौके पर शोभायात्रा में भी शामिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन भी मौजद रहें.
    सीएम योगी होली के मौके पर शोभायात्रा में भी शामिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन भी मौजद रहें.
  • Advertisement
  • बच्चे अपनी पिचकारियों को रंगों से भरकर खूब होली खेल रहे हैं.  छोटो बच्चे अपनी टोलियां बनाकर अपने दोस्तों के घर जाकर एक-दूजे को रंग लगा रहे हैं.
    बच्चे अपनी पिचकारियों को रंगों से भरकर खूब होली खेल रहे हैं. छोटो बच्चे अपनी टोलियां बनाकर अपने दोस्तों के घर जाकर एक-दूजे को रंग लगा रहे हैं.
  • होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी साधु-संतों के बीच पहुंचें. जहां सीएम योगी के साथ साधु-संत फूलों से होली खेलते नजर आएं.
    होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी साधु-संतों के बीच पहुंचें. जहां सीएम योगी के साथ साधु-संत फूलों से होली खेलते नजर आएं.
  • रंगों से तो हर कोई होली खेलता नजर आता है, लेकिन यूपी सीएम योगी होली के दिन अलग ही अंदाज में दिखें. उन्होंने सबसे पहले पशु-पक्षियों को खाना खिलाया.
    रंगों से तो हर कोई होली खेलता नजर आता है, लेकिन यूपी सीएम योगी होली के दिन अलग ही अंदाज में दिखें. उन्होंने सबसे पहले पशु-पक्षियों को खाना खिलाया.
  • Advertisement
  • होली का जश्न हो और फिर कौन पीछे रहने वाला है, बच्चा हो या फिर बूढ़ा हर कोई रंगों से एक दूसरे को जमकर रंग रहा है. होली के मौके पर बुजुर्ग भी खुशी से खिलखिला उठे.
    होली का जश्न हो और फिर कौन पीछे रहने वाला है, बच्चा हो या फिर बूढ़ा हर कोई रंगों से एक दूसरे को जमकर रंग रहा है. होली के मौके पर बुजुर्ग भी खुशी से खिलखिला उठे.
  • होली यानि भाईचारे का प्रतीक....होली पर हर किसी के चेहरे पर खुशी से खिलखिला उठे हैं. इस दिन लोग एक-दूजे से गले मिलते हैं और आपस में मिठाइयां बांटते हैं.
    होली यानि भाईचारे का प्रतीक....होली पर हर किसी के चेहरे पर खुशी से खिलखिला उठे हैं. इस दिन लोग एक-दूजे से गले मिलते हैं और आपस में मिठाइयां बांटते हैं.
  • होली का पर्व एकता का संदेश देता है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है. इसलिए लोग इस पर्व को पूरी धूमधाम से मनाते हैं.
    होली का पर्व एकता का संदेश देता है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है. इसलिए लोग इस पर्व को पूरी धूमधाम से मनाते हैं.
  • देश के अलग-अलग कोने में अलग-अलग तरह से होली खेली जा रही है.  कुछ जगहों पर रंगों की जगह फूलों से होली खेली जा रही है.
    देश के अलग-अलग कोने में अलग-अलग तरह से होली खेली जा रही है. कुछ जगहों पर रंगों की जगह फूलों से होली खेली जा रही है.
  • होली की बात हो और लठमार होली का जिक्र ना हो, लट्ठमार होली बरसाना और नंदगांव में विशेष रूप से मनाई जाती है. इन दोनों ही शहरों को राधा और कृष्ण के निवास स्थान के रूप में भी जाना जाता है.
    होली की बात हो और लठमार होली का जिक्र ना हो, लट्ठमार होली बरसाना और नंदगांव में विशेष रूप से मनाई जाती है. इन दोनों ही शहरों को राधा और कृष्ण के निवास स्थान के रूप में भी जाना जाता है.
  • होली के मौके पर देशभर में शोभायात्राएं और झाकियां निकाली जाती है. इन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है.  मनमोहक झांकियां हर किसी का मन मोह लेती है.
    होली के मौके पर देशभर में शोभायात्राएं और झाकियां निकाली जाती है. इन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है. मनमोहक झांकियां हर किसी का मन मोह लेती है.
  • भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविधताओं वाला देश है, लेकिन यहां के लोगों का मिजाज एक जैसा ही है. पूरे देश में होली पर खूब गुलाल उड़ रहा है.
    भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविधताओं वाला देश है, लेकिन यहां के लोगों का मिजाज एक जैसा ही है. पूरे देश में होली पर खूब गुलाल उड़ रहा है.
  • होली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खेली जाने लगी है. भारत की योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे विदेशी टूरिस्ट भी खुद को होली खेलने से नहीं रोक पाएं.
    होली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खेली जाने लगी है. भारत की योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे विदेशी टूरिस्ट भी खुद को होली खेलने से नहीं रोक पाएं.
  • लोगों ने विदेशी टूरिस्टों के साथ भी जमकर होली खेली. इस दौरान विदेशियों ने भी एक-दूजे को खूब रंग लगाया.
    लोगों ने विदेशी टूरिस्टों के साथ भी जमकर होली खेली. इस दौरान विदेशियों ने भी एक-दूजे को खूब रंग लगाया.
  • रंग-बिरंगें रंगों में रंगा पूरा देश, सीएम योगी ने फूलों से मनाई होली; देखें होली के जश्न की शानदार तस्वीरें