Read more!

60 साल की उम्र में ब्‍यूटी पेजेंट जीत रचा इतिहास, देखिए एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज की शानदार तस्वीरें

एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अब अंतरराष्ट्रीय मिस यूनिवर्स कॉन्‍टेस्‍ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं.

  • अर्जेंटीना की एक 60 साल की लॉयर ने ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स जीतकर इतिहास रच दिया है. (इंस्टाग्राम)
    अर्जेंटीना की एक 60 साल की लॉयर ने ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स जीतकर इतिहास रच दिया है. (इंस्टाग्राम)
  • Advertisement
  • एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत की राजधानी ला प्लाटा से हैं और अब अंतरराष्ट्रीय मिस यूनिवर्स कॉन्‍टेस्‍ट में भाग लेने की योजना बना रही हैं. (इंस्टाग्राम)
    एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स प्रांत की राजधानी ला प्लाटा से हैं और अब अंतरराष्ट्रीय मिस यूनिवर्स कॉन्‍टेस्‍ट में भाग लेने की योजना बना रही हैं. (इंस्टाग्राम)
  • उनकी भागीदारी तब संभव हुई, जब मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने पिछले साल ऐलान किया कि कॉन्‍टेस्‍ट के कंटेस्‍ट के लिए अब कोई एज लिमिट नहीं होगी. (इंस्टाग्राम)
    उनकी भागीदारी तब संभव हुई, जब मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने पिछले साल ऐलान किया कि कॉन्‍टेस्‍ट के कंटेस्‍ट के लिए अब कोई एज लिमिट नहीं होगी. (इंस्टाग्राम)
  • मिस ब्यूनस आयर्स का खिताब जीतने के बाद एलेजांद्रा लातीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. (इंस्टाग्राम)
    मिस ब्यूनस आयर्स का खिताब जीतने के बाद एलेजांद्रा लातीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. (इंस्टाग्राम)
  • Advertisement
  • उनके युवा लुक ने उनकी उम्र को लेकर ऑनलाइन बहस छेड़ दी है, कई लोगों का कहना है कि वह काफी यंग दिखती हैं. (इंस्टाग्राम)
    उनके युवा लुक ने उनकी उम्र को लेकर ऑनलाइन बहस छेड़ दी है, कई लोगों का कहना है कि वह काफी यंग दिखती हैं. (इंस्टाग्राम)
  • कॉन्‍टेस्‍ट के दौरान, एलेजांद्रा ने अपने लुक के पीछे के रहस्यों का खुलासा किया. वह हफ्ते में तीन बार वर्कआउट करना, रुक-रुक कर व्रत करना और हेल्‍दी स्किन क्रीम यूज करती हैं. (इंस्टाग्राम)
    कॉन्‍टेस्‍ट के दौरान, एलेजांद्रा ने अपने लुक के पीछे के रहस्यों का खुलासा किया. वह हफ्ते में तीन बार वर्कआउट करना, रुक-रुक कर व्रत करना और हेल्‍दी स्किन क्रीम यूज करती हैं. (इंस्टाग्राम)
  • सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो से उसके दृढ़ संकल्प का पता चलता है, वह मई 2024 में होने वाले मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के आगामी नेशनल सेलेक्‍शन के लिए तैयारी कर रही है. (इंस्टाग्राम)
    सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो से उसके दृढ़ संकल्प का पता चलता है, वह मई 2024 में होने वाले मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना के आगामी नेशनल सेलेक्‍शन के लिए तैयारी कर रही है. (इंस्टाग्राम)
  • Advertisement
  • यदि वह योग्‍य हुईं तो, एलेजांद्रा 28 सितंबर, 2024 को मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स वर्ल्ड प्रतियोगिता में ग्‍लोबल मंच पर अर्जेंटीना का झंडा फहराएंगी. (इंस्टाग्राम)
    यदि वह योग्‍य हुईं तो, एलेजांद्रा 28 सितंबर, 2024 को मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स वर्ल्ड प्रतियोगिता में ग्‍लोबल मंच पर अर्जेंटीना का झंडा फहराएंगी. (इंस्टाग्राम)