दुनिया की सबसे महंगी बैंजेड, कीमत सुन खुली रह जाएंगी आंखें
लग्ज़री फैशन ब्रांड अर्मस (Hermes) ने एक बैंडेज लॉन्च की है.
-
लग्ज़री फैशन ब्रांड अर्मस (Hermes) ने एक बैंडेज लॉन्च की है.ये लग्ज़री बैंडेज तीन रंगों में लाल, बेज और संतरी निकाली है. -
इस बैंडेंज पर अर्मस का लोगो है और साइड में मेड इन फ्रांस लिखा हुआ है. -
ये बैंडेज जब से लॉन्च हुई है तभी से सोशल मीडिया पर वायरल है और इसकी वजह है बैंडेज की कीमत. -
इसके अलावा ये कोई इंसानों की चोट पर लगाने वाली बैंडेज नहीं बल्कि सामानों को सुंदर दिखाने वाली बैंडेज है. यानी फैशनेबल मैनर में चीज़ों को सुंदर दिखाना. -
जिसकी कीमत है 200 डॉलर यानी 18,117 भारतीय रुपये.
Advertisement
Advertisement