कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख ने मनाया अपना बर्थडे

बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख शनिवार को अपना 54वां जन्मदिन मनाते हुए नजर आए. जानें शाहरुख ने कैसे अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

  • शाहरुख इस मौके पर केक काटते हुए नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर
    शाहरुख इस मौके पर केक काटते हुए नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement
  • शाहरुख के केक पर एसआरके लिखा हुआ था. फोटो: संतोष नागवेकर
    शाहरुख के केक पर एसआरके लिखा हुआ था. फोटो: संतोष नागवेकर
  • इस दौरान शाहरुख अपना आईकॉनिक पोज करते हुए भी दिखे. फोटो: संतोष नागवेकर
    इस दौरान शाहरुख अपना आईकॉनिक पोज करते हुए भी दिखे. फोटो: संतोष नागवेकर
  • हर बार की तरह शाहरुख ने अपने घर के बाहर खड़े फैन्स से मुलाकात की. फोटो: संतोष नागवेकर
    हर बार की तरह शाहरुख ने अपने घर के बाहर खड़े फैन्स से मुलाकात की. फोटो: संतोष नागवेकर
  • Advertisement
  • इस दौरान शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ फैन्स से रूबरू होते हुए नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर
    इस दौरान शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ फैन्स से रूबरू होते हुए नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर