जन्मदिन मुबारक हो वरुण धवन, 30 की उम्र में बने बॉलीवुड के दिलवाले
करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले वरुण धवन कई तरह की फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का परिचय करा चुके हैं. आज वरुण धवन 30 साल के हो गए हैं और इस मौके पर आइए डालते हैं उनके फिल्मी सफर पर एक नजर...
-
24 अप्रैल 1987 को वरुण धवन का जन्म मुंबई में फिल्मकार डेविड धवन और उनकी पत्नी करुणा के घर हुआ. वरुण के बड़े भाई रोहित धवन हैं जिनकी पहली फिल्म 'देसी बॉय्ज' थी.
-
वरुण धवन के पास यूके की नॉटिंगम ट्रेंट यूनिवर्सिटी की बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री भी है.
-
वरुण के बॉलीवुड सफर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' से हुई, जिसमें वह करण के असिस्टेंट डायरेक्टर थे.
-
अभिनेता के तौर पर वरुण की पहली फिल्म करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी,इस फिल्म से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और वरुण के परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.
-
वरुण की अगली फिल्म साल 2014 में आई रोमांटिक कॉमेडी 'मैं तेरा हीरो' थी, इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और इलियाना डीक्रूज और नरगिस फखरी ने फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं.
-
2014 में ही वरुण धवन आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और दिल्ली के लड़के के किरदार में वरुण ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
-
साल 2015 में वरुण श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' में नजर आए, इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी और यामी गौतम भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया. फिल्म में वरुण का किरदार काफी पसंद किया गया.
-
साल 2015 में वरुण श्रद्धा कपूर के साथ रेमो डी-सूजा की 'एनीबडी कैन डांस 2' में नजर आए. इस फिल्म में प्रभु देवा भी प्रमुख भूमिका में थे. फिल्म ने रिलीज के तीन सप्ताह में ही 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था. फोटो- DisneyABCD2
-
साल 2015 में वरुण धवन फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन के साथ नजर आए. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था.
-
2016 में वरुण धवन अपने भाई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'डिशूम' में नजर आए. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिज भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. फोटो- varundvn
-
वरुण धवन की आखिरी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' थी, इसमें वह तीसरी बार आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. रिलीज के दो हफ्तों में ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. फोटो- varundvn
-
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement