33 साल की हुईं तापसी पन्नू , जानें उनका अब तक का सफर
बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं तापसी पन्नू आज अपाना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर...
-
नई दिल्ली में पैदा हुई तापसी पन्नू ने आज अपनी अलग ही पहचान बना ली हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद तापसी ने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है. उन्होंने बॉलीवुड में पिंक, बेबी और नाम शबाना से खुद को साबित किया हैं. आज वो अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए जानते है, उनके अभी तक के बॉलीवुड के सफर के बारें में:
-
तापसी का जन्म एक सिख परिवार में हुआ हैं. वो कंप्यूटर विज्ञान स्नातक हैं. रियलिटी शो गेट गॉर्जियस में आने के बाद उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला था.
-
तापसी को बड़ा ब्रेक 2010 में मिला था, जब उन्हें राघवेंद्र राव ने झुममंडी नादम का ऑफर दिया था. इसमें उनके साथ मनोज मांचू भी थे.
-
सिल्वर स्क्रीन में डेब्यू करने से पहले उन्हें तीन फिल्मों के ऑफर मिल गए थे. इसके बाद वो 2011 में तमिल, तेलुगु और मलयालम में सात फिल्मों में नजर आई थीं.
-
2012 में वो ब्रेक लेने के बाद रवि तेजा के साथ दरुवु में दिखाई दीं थी.
-
2013 में तापसी ने डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने उस साल तीन तेलुगु फिल्मों में भी काम किया था.
-
साल 2015 उनके लिए ख़ास साबित हुआ था. इस दौरान वो नीरज पाण्डेय की फिल्म बेबी में नजर आई. इसके अलावा ऐश्वर्या आर धनुष द्वारा निर्देशित फिल्म 'वै राजा वै' में भी नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने राघव लॉरेंस की कंचना 2 में भी देखा गया था.
-
2016 में वो फिल्म पिंक में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया ट्रियनग भी थे. इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया था.
-
2017 वो नाम शबाना में भी नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने वरुण धवन के साथ जुडवा 2 और द गाज़ी अटैक जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया है.
-
2018 में उन्होंने दिल जंगली और सुरमा में काम किया था. सुरमा में उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था. इस साल के अंत में उन्होंने मुल्क में ऋषि कपूर के साथ काम किया था. इसके अलावा वो अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल जैसे कलाकार थे.
-
2019 की शुरुआत में वो सुजॉय घोष की फिल्म बदला में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन थे. इसके बाद वो गेम ओवर में नजर आई थी. उनकी अगली फिल्म इस साल मिशन मंगल थी. जिसमे उनके साथ अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी भी थे. मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी.
-
तापसी पन्नू इसके बाद सांड की आंख में नजर आई थी. ये फिल्म शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाश तोमर के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी थी.
-
तापसी पन्नू ने इस साल की शुरुआत अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के साथ की थी. ये फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी.
-
आने वाले समय में वो आकाश खुराना की रश्मि रॉकेट, विनिल मैथ्यू की हसीन दिलरुबा, आकाश भाटिया की लूप लापेटा और राहुल ढोलकिया की शाबाश मिठू जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
-
तापसी पन्नू को जन्दिन की शुभकामनाएं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement