देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हुईं 43 की, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
देश की पहली मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का आज जन्मदिन है और इसके साथ ही वह 43 साल की हो गईं हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वालीं सुष्मिता को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'निरबाक' में देखा गया था. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वह फिर जल्द वापसी करने वाली हैं. आईए आपकों बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास यादें...
-
ये फोटो खुद सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर पोस्ट की है.
-
सुष्मिता का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में हुआ, लेकिन कुछ समय बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. सुष्मिता के पिता इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत ने और उनकी मां एक ज्वैलरी डिजाइनर थीं.
-
सुष्मिता ने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग में कदम रख दिया था. उन्होंने 1994 में मिस इंडिया में भाग लिया लेकिन किसी कारण अपना नाम वापस ले लिया.
-
मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान जजों को सुष्मिता काफी पसंद आई थीं और उन्होंने ये खिताब भी जीता.
-
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म जोर में भी काम किया.
-
इसके बाद सुष्मिता ने 1999 में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' में काम किया.
-
सुष्मिता की बॉलीवुड में अलग पहचान फिल्म 'बीवी न. 1' से बनी, जिसमें उन्होंने सलमान खान के साथ काम किया.
-
सुष्मिता ने ऋतिक और करिश्मा की फिल्म 'फिजा' में आइटम सॉन्ग किया और उनका गाना 'महबूब मेरे' बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा.
-
सुष्मिता ने 2001 में आई गोविंदा की फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' में अहम रोल निभाया था.
-
सुष्मिता आइटम सान्ग करने के चलते चर्चाओं में आने लगी थीं और इसी कड़ी का हिस्सा बना फिल्म 'नायक' का गाना शाका लाका बेबी.
-
2002 में आई सुष्मिता की फिल्म 'आंखें' भी काफी हिट रही.
-
सरोगेसी पर बनी फिल्म 'फिलहाल' में सुष्मिता ने रोल निभाया था.
-
2003 में आई फिल्म 'समय' में सुष्मिता ने महिला पुलिसकर्मी का रोल निभाया था.
-
यह सुष्मिता की फिल्म 'वास्तु शास्त्र' का पहला लूक था.
-
सुष्मिता कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं और इसका एक हिस्सा बनी फिल्म 'मैं हूं न'. इस फिल्म में सुष्मिता ने शाहरुख खान के साथ काम किया था.
-
इसके बाद वह मनीषा कोईराला की फिल्म 'पैसा वसूल' में भी दिखीं.
-
किसी भी किरदार को निभाने से पीछे ने हटने वाली सुष्मिता ने 2006 में आई फिल्म 'चिंगारी' में वैश्या का रोल निभाया था.
-
2005 में सुष्मिता सेन ने फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया.
-
2005 में, सुष्मिता ने फिल्म 'बेवफा' में अभिनय की. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, अक्षय कुमार और करीना कपूर भी थे.
-
2007 में सुष्मिता राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'आग' में नजर आईं.
-
सुष्मिता सेन 'कर्मा और होली' में रणदीप हुड्डा के साथ काम किया.
-
2010 में सुष्मिता अनिल कपूर और संजय दत्त के साथ फिल्म 'नो प्रोब्लम' में नजर आईं.
-
2015 में, सुष्मिता ने श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म निरबाक में काम किया.
-
सुष्मिता सेन क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ रियालिटी शो 'एक खिलाड़ी, एक हसीना' भी कर चुकी हैं.
-
सुष्मिता फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगल मदर्स में से एक हैं. उन्होनें दो बेटियों अलीशा और रिने को गोद लिया है. यह फोटो सुष्मिता सेन ने Instagram पर पोस्ट की थी.
-
2018 में, सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर मॉडल रोहमन शॉल से अपने रिश्ते का खुलासा किया. इस कथित जोड़े ने कई दिवाली पार्टियों में भाग लिया. यह फोटो सुष्मिता सेन ने Instagram पर पोस्ट की थी.
-
साल 2010 से 2013 तक सुष्मिता ने 'आई एम शी' पीजेंट का आयोजन किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement