हैप्पी बर्थडे: मस्त मस्त नैनों वाली सोनाक्षी हुईं 30 की, देखें तस्वीरें
                                        
                                        
                                            आज सोनाक्षी का जन्मदिन है. वे आज 30 साल की हो गई हैं. इस मौके पर देखें सोनाक्षी की तस्वीरें.
- 
                                                बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग' से एंट्री करने वाली सोनाक्षी को बेहद बिंदास अदाकारा के तौर पर जाना जाता है. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर Sonakshi Sinha ने शेयर की. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग' से एंट्री करने वाली सोनाक्षी को बेहद बिंदास अदाकारा के तौर पर जाना जाता है. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर Sonakshi Sinha ने शेयर की.
- 
                                                सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था.
- 
                                                सोनाक्षी के दो भाई हैं लव और कुश. सोनाक्षी के दो भाई हैं लव और कुश.
- 
                                                सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की.
- 
                                                सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग के लिए अपना वजन 30 किलो घटाया था. सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग के लिए अपना वजन 30 किलो घटाया था.
- 
                                                पहली ही फिल्म से सोनाक्षी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. पहली ही फिल्म से सोनाक्षी को दर्शकों का खूब प्यार मिला.
- 
                                                सोनाक्षी ने एक के बाद एक बड़े बैनर पर हिट फिल्में दी. उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार', ‘एक्शन जैक्शन' जैसी सुपरहिट फिल्मों की. सोनाक्षी ने एक के बाद एक बड़े बैनर पर हिट फिल्में दी. उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार', ‘एक्शन जैक्शन' जैसी सुपरहिट फिल्मों की.
- 
                                                दबंग फिल्म में वे सलमान खान के साथ नजर आई थीं. दबंग फिल्म में वे सलमान खान के साथ नजर आई थीं.
- 
                                                कई फिल्मों में सोनाक्षी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कई फिल्मों में सोनाक्षी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
- 
                                                लुटेरा, वंस अपोन अ टाइम इन मुंबई 2 जैसी फिल्मों में इनके अभिनय की खूब सराहना हुई. लुटेरा, वंस अपोन अ टाइम इन मुंबई 2 जैसी फिल्मों में इनके अभिनय की खूब सराहना हुई.
- 
                                                एक बार फिर वे अक्षय के साथ फिल्म हॉलीडे में दिखीं. एक बार फिर वे अक्षय के साथ फिल्म हॉलीडे में दिखीं.
- 
                                                सोनाक्षी खुलकर डांस करने के लिए फेमस हैं. सोनाक्षी खुलकर डांस करने के लिए फेमस हैं.
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement