हैप्पी बर्थडे: मस्त मस्त नैनों वाली सोनाक्षी हुईं 30 की, देखें तस्वीरें
आज सोनाक्षी का जन्मदिन है. वे आज 30 साल की हो गई हैं. इस मौके पर देखें सोनाक्षी की तस्वीरें.
-
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग' से एंट्री करने वाली सोनाक्षी को बेहद बिंदास अदाकारा के तौर पर जाना जाता है. यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर Sonakshi Sinha ने शेयर की. -
सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. -
सोनाक्षी के दो भाई हैं लव और कुश. -
सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. -
सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग के लिए अपना वजन 30 किलो घटाया था. -
पहली ही फिल्म से सोनाक्षी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. -
सोनाक्षी ने एक के बाद एक बड़े बैनर पर हिट फिल्में दी. उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार', ‘एक्शन जैक्शन' जैसी सुपरहिट फिल्मों की. -
दबंग फिल्म में वे सलमान खान के साथ नजर आई थीं. -
कई फिल्मों में सोनाक्षी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. -
लुटेरा, वंस अपोन अ टाइम इन मुंबई 2 जैसी फिल्मों में इनके अभिनय की खूब सराहना हुई. -
एक बार फिर वे अक्षय के साथ फिल्म हॉलीडे में दिखीं. -
सोनाक्षी खुलकर डांस करने के लिए फेमस हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement