33 साल के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानें लाइफ से जुड़ी 14 खास बातें
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा 33 साल के हो चुके हैं.
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी, 1985 में दिल्ली के एक पंजाबी मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. इनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी से जुड़ चुके हैं. (तस्वीर Sidharth Malhotra के इंस्टाग्राम से)
-
सिद्धार्थ ने लिखाई-पढ़ाई दिल्ली में ही की और कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग में हाथ आजमाया. (तस्वीर SidMalhotraFC के ट्विटर पेज से)
-
उन्होंने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी लेकिन वह इतने से खुश नहीं थे. वह एक्टिंग करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने काफी भाग-दौड़ भी की. (तस्वीर SidMalhotraFC के ट्विटर पेज से)
-
इस बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म 'माय नेम इज खान' में सह-निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया. (तस्वीर Sidharth Malhotra के ट्विटर पेज से)
-
करण की ही पारखी नजरें थी कि वह सिद्धार्थ की प्रतिभा और एक्टिंग के उनके जुनून को भांप गए और उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ ब्रेक दिया.
-
सिद्धार्थ मल्होत्रा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. डेब्यू फिल्म के दो साल बाद उन्होंने फिल्म 'हंसी तो फंसी' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ स्टारर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
-
साल 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' सिद्धार्थ के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. उनका काबिलेतारीफ अभिनय देखने के बाद सलमान खान ने उन्हें एक डिजाइनर घड़ी तोहफे में दी थी.
-
साल 2015 में सिद्धार्थ एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर लौटे. धर्मा प्रोड्क्शन्स की फिल्म 'बदर्स' में उन्होंने अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस के साथ स्क्रीन शेयर किया.
-
2016 में सिद्धार्थ की दो फिल्में आई. आलिया भट्ट और फवाद खान के साथ फिल्म 'कपूर एंड सन्स' को काफी पसंद किया गया. जबकि कैटरीना कैफ के साथ उनकी फिल्म 'बार बार देखो' फ्लॉप रही.
-
2017 में सबसे पहले सिद्धार्थ फिल्म 'ए जेंटलमेन' में नजर आए. फिल्म में उनकी जोड़ी जैकलीन फर्नांडिस के साथ जमी. इसके बाद वे सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिखे.
-
जल्द ही सिद्धार्थ एक्शन से भरपूर फिल्म 'अय्यारी' में मनोज वायपेयी और रकुल प्रीत के साथ नजर आएंगे. फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. (तस्वीर Aiyaary के इंस्टाग्राम से)
-
फिल्मी दुनिया से इतर सिद्धार्थ की छवि जमीन से जुड़े इंसान की है. वह विभिन्न सामाजिक कार्यो से जुड़े हुए हैं. उत्तराखंड में बाढ़ के समय सिद्धार्थ ने वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर और हुमा कुरैशी के साथ मिलकर एक समारोह के जरिए पूंजी जुटाई थी.
-
कथित तौर पर सिद्धार्थ अपनी को-स्टार आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों के कभी इस बात को कबूला नहीं.
-
सिद्धार्थ रग्बी के शानदार खिलाड़ी है. इसके साथ ही उनका प्रकृति के प्रति लगाव काबिलेतारीफ है. यही वजह है कि उन्हें 'टूरिज्म न्यूजीलैंड' का पहला भारतीय एंबेसेडर बनाया गया है. (तस्वीर Sidharth Malhotra के इंस्टाग्राम से)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement