54 साल के हुए सलमान खान, जानें बॉलीवुड में कैसा रहा उनका सफर
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज 54 साल के हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय से जादू बिखेरा. बॉलीवुड में उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा.
-
सलमान खान 54 साल के हो गए हैं. सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत और दबंग 3' की रिलीज़ के साथ साल 2019 की एक शानदार शुरूआत की. वो फिलहाल रियलिटी शो बिग बॉस 13 को होस्ट कर रहे हैं.
-
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर, 1965 को हुआ था. वे मशहूर लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा के सबसे बड़े बेटे है.
-
सलमान मॉडल संगीता बिजलानी, अभिनेत्री सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ और यूलिया वंतूर के साथ रिलेश्नशिप में रहने के बावजूद सलमान बॉलीवुड के हाई प्रोफाइल बैचलर हैं.
-
सलमान ने साल 1988 में अपनी पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में रेखा ने मुख्य भूमिका निभाते नजर आई थीं.
-
सलमान ने बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म 'मैने प्यार किया' (1989) में काम किया था. यह फिल्म भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी.
-
साल 1994 में सलमान ने निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में अपने अभिनय का जादू दिखाया था. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं.
-
इसके बाद सलमान की तीन और फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही. हालांकि उनकी फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' को लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी नजर आए थे.
-
साल 1995 में सलमान की फिल्म 'करण अर्जुन' इस साल की दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे.
-
वहीं साल 2003 में उनकी फिल्म 'तेरे नाम' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरा. इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. इसके साथ ही उनके अभिनय की भी काफी प्रशंसा की गई थी.
-
इसके बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म 'दबंग' में इंस्पेक्टर चुलबुल रॉबिनहुड पांडे का किरदार निभाया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. इस फिल्म के साथ शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की.
-
वहीं सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' 15 अगस्त 2012 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं. एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और आमिर खान की 3 इडियट्स के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई.
-
सलमान की फिल्म 'दबंग' का सीक्वल 'दबंग 2' साल 2012 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धमाल मचाने वाली फिल्म बनी.
-
करीना कपूर खान, और सोनम कपूर के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो, बजरंगी भाईजान' की मेगा सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
-
साल 2015 में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म में वो एक हरियाणवी पहलवान का किरदार निभाते नजर आए थे.
-
इसके बाद सलमान खान कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में चीनी अभिनेता झू झू के साथ अभिनय करते दिखे.
-
सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' में फिर से अपना अभिनय दिखाते नजर आए. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं.
-
सलमान खान ने पिछले साल फिल्म 'ज़ीरो' में शाहरुख़ खान के साथ अभिनय निभाते दिखाते दिखे.
-
साल 2019 में, सलमान खान ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भारत और दबंग 3'दिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement