हैप्पी बर्थडे 'भाईजान', जानें सलमान की लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का आज बर्थडे है और वे 53 साल के हो गए हैं. सलमान उन चुंनिंदा हस्तीयों में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया भर में अलग पहचान बनाई. सलमान ने बॉलीवुड के इतिहास को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शक बार-बार देखना पंसद करते हैं. हालांकि, उनके फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव भी आए. तो आइए जानते हैं सलमान के जीवन से जुड़े कुछ रोचक पल.
-
भाईजान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान और उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था.
-
सलमान बॉलीवुड के चर्चित स्क्रीन लेखक सलीम खान औ उनकी पहली पत्नी सलमा के बेटे हैं. सलमान की सौतेली मां हेलन हैं, जिनके दो बेटे अरबाज और सोहेल खान हैं.
-
सलमान के कई हाई-प्रोफाइल अफेयर रहे, जिनमें उनका नाम मॉडल संगीता बिजलानी, अभिनेत्री सोमी अली, ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ के साथ जुड़ा. ऐसा माना जा रहा है कि फिलहाल वे यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं.
-
सलमान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में बतौर सपोर्टिंग रोल निभाते हुए की.
-
सलमान ने जिस पहली फिल्म में लीड रोल निभाया वह साल 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' है. फिल्म उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी.
-
इसके बाद सलमान उभरते हुए सितारे की तरह सामने आने लगे और 1990 में आई उनकी फिल्म 'बागी' और 'पत्थर के फूल', 'सनम बेवफा' और 'साजन' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रहीं.
-
साल 1992 में आईं सलमान की फिल्में 'सूर्यवंशी', 'एक लड़का एक लड़की', 'चंद्रामुखी' और 'दिल तेरा आशिक' भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रहीं.
-
साल 1994 में सलमान के करियर में सबसे बड़ा मोड़ आया. क्योंकि इस साल 'फिल्म हम आपके हैं कौन' रिलीज हुई, जिसने सलमान के करियर में चार चांद लगा दिए.
-
सलमान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज' अपना अपना दर्शकों को बेहद पसंद आई.
-
फिल्म 'करण-अर्जुन' भी सलमान की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही. इस फिल्म के चलते सलमान को फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया.
-
कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने लगे सलमान ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उनकी फिल्में 'जुड़वा', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हम दिल दे चुके सनम', 'बीवी नंबर 1', 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं.
-
साल 2000 सलमान के लिए कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा नहीं कर पाईं. हालांकि, हर 'दिल जो प्यार करेगा' और 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' ने अच्छा प्रदर्शन किया.
-
इसके बाद सलमान ने 2003 में एक बार फिर कमबैक किया. उनकी फिल्म 'तेरे नाम' लंबे समय तक लोगों को काफी पसंद आई.
-
सलमान की फिल्में 'मुझसे शादी करोगी', 'नो एंट्री' और 'मैंने प्यार क्यों किया' ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
-
साल 2006-2007 में 'जान-ए-मन', 'बाबुल' और 'सलाम-ए-इश्क' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकीं.
-
सुपरहिट फिल्म 'पार्टनर' ने न केवल सलमान की घटती लोकप्रियता को फिर से राह दी, बल्कि इस फिल्म ने अभिनेता गोविंदा के करियर को भी नई उड़ान दी.
-
2008 में सलमान की किसी भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया - 'हीरो', 'युवराज', गॉड तुसी ग्रेट हो' और 'हैलो' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं. सलमान की 2009 की पहली फिल्म 'वांटेड' थी, जिसे कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने द्वारा निर्देशित किया था.
-
फिल्म 'दबंग' में सलमान के इंस्पेक्टर चुलबुल रॉबिन हुड पांडे के किरदार को काफी पंसद किया गया. इस फिल्म से शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत की.
-
2011 में, सलमान ने अनीस बज्मी की रोमांटिक कॉमेडी 'रेडी' में असिन के साथ और 'बॉडीगार्ड' में करीना कपूर के साथ काम किया. दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं.
-
यशराज बैनर के साथ सलमान की पहली फिल्म 'एक था टाइगर',15 अगस्त 2012 को रिलीज़ हुई थी. आमिर खान की 3 इडियट्स के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई.
-
सलमान ने 2012 का समापन 'दबंग 2' के साथ किया. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
-
2014 में सलमान खान ने अपने भाई सोहेल खान द्वारा निर्देशित 'जय हो' में काम किया. इस फिल्म में सलमान के साथ डेज़ी शाह नजर आई थीं.
-
ईद पर आई सलमान खान की फिल्म 'किक' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस फिल्म ने 11 दिनों में 200 करोड़ रुपये कमाए.
-
'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद करीना कपूर खान और सोनम कपूर के साथ सलमान 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
-
2015 में आई फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के अभिनय को काफी पसंद किया गया. अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने एक हरियाणवी पहलवान के रूप में काम किया.
-
सलमान खान की अगली फिल्म थी 'ट्यूबलाइट'. इस फिल्म में उनके साथ चीनी एक्ट्रेस झू-झू नजर आईं. यह फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट salmankhanfanclub से ली गई है. इसके बाद सलमान खान को 'टाइगर ज़िंदा है' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ थीं.
-
2018 में सलमान खान ने अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, साकिब सलीम और डेज़ी शाह के साथ 'रेस 3' में काम किया.
-
सलमान खान ने शाहरुख की फिल्म 'जीरो' में कैमियो रोल भी किया है.
-
सलमान खान छोटे पर्दे से भी जुड़े हुए हैं. वह टीवी रियालिटी शो बिग बॉस को लम्बे समय से होस्ट करते आ रहे हैं.
-
मुंबई की एक सत्र अदालत ने सलमान खान को 2002 के हिट-एंड-रन मामले में दोषी ठहराया था. हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था.
-
फिल्मों के अलावा, सलमान खान धर्मार्थ के कार्यों से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने एनजीओ बीइंग ह्यूमन की स्थापना की. 2011 में, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शंस लॉन्च किया.
-
इस साल फिलहाल सलमान खान फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. यह फोटो सलमान के ट्विटर अकाउंट से ली गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement