बर्थडे स्पेशल: रिटायरमेंट के बाद कैसे अपना समय बिताते है सचिन तेंदुलकर...

क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का आज 44वां जन्मदिन है. क्रिकेट जगत में सचिन एक ऐसा सितारा हैं, जिन्‍हें क्रिकेट की दुनिया का सर्वोच्च स्थान मिला है.

Apr 23, 2017 20:59 IST
  • क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का आज 44वां जन्मदिन है. क्रिकेट जगत में सचिन एक ऐसा सितारा हैं, जिन्‍हें क्रिकेट की दुनिया का सर्वोच्च स्थान मिला है.
    क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर का आज 44वां जन्मदिन है. क्रिकेट जगत में सचिन एक ऐसा सितारा हैं, जिन्‍हें क्रिकेट की दुनिया का सर्वोच्च स्थान मिला है.
  • Advertisement
  • सचिन तेंदुलकर को 4 फरवरी 2014 को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
    सचिन तेंदुलकर को 4 फरवरी 2014 को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
  • भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं. सचिन कहते हैं, ‘भारत रत्न मिलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. भारत में पैदा होने पर मुझे बहुत गर्व है'.
    भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं. सचिन कहते हैं, ‘भारत रत्न मिलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. भारत में पैदा होने पर मुझे बहुत गर्व है'.
  • सचिन कहते हैं उनकी बेस्‍ट ‘पार्टनरशिप' पत्‍नी अंजली के साथ रही है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अपनी रिटायरमेंट के बाद सचिन ने अपने परिवार को पूरा वक्‍त दिया.
    सचिन कहते हैं उनकी बेस्‍ट ‘पार्टनरशिप' पत्‍नी अंजली के साथ रही है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अपनी रिटायरमेंट के बाद सचिन ने अपने परिवार को पूरा वक्‍त दिया.
  • Advertisement
  • क्रिकेट के साथ-साथ सचिन अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं. 22 मार्च, 2014 को गिर जंगल के वन्यजीवों का आनंद लेते सचिन.
    क्रिकेट के साथ-साथ सचिन अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं. 22 मार्च, 2014 को गिर जंगल के वन्यजीवों का आनंद लेते सचिन.
  • भले सचिन को ‘क्रिकेट का भगवान' कहा जाता हो, लेकिन उनका एक नया रूप भी है. यहां आप सचिन अपने परिवार के साथ सोमनाथ मंदिर में देख सकते हैं. यह ऐतिहासिक मंदिर गुजरात के दक्षिण पश्चिम तटीय क्षेत्र में स्थित है.
    भले सचिन को ‘क्रिकेट का भगवान' कहा जाता हो, लेकिन उनका एक नया रूप भी है. यहां आप सचिन अपने परिवार के साथ सोमनाथ मंदिर में देख सकते हैं. यह ऐतिहासिक मंदिर गुजरात के दक्षिण पश्चिम तटीय क्षेत्र में स्थित है.
  • क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सचिन तेंदुलकर को सम्‍मानित करने के लिए 5 टन के बैट के साथ देखा गया.
    क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सचिन तेंदुलकर को सम्‍मानित करने के लिए 5 टन के बैट के साथ देखा गया.
  • Advertisement
  • सचिन को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां भी अच्‍छे से पता हैं. अपने कई सामाजिक पहलुओं के बीच सचिन यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
    सचिन को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां भी अच्‍छे से पता हैं. अपने कई सामाजिक पहलुओं के बीच सचिन यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
  • सचिन को गोल्‍फ खेलना भी काफी पसंद है. अपने इसी शौक को दुबई के एर्नी एल्स क्लब में अंजाम देते सचिन.
    सचिन को गोल्‍फ खेलना भी काफी पसंद है. अपने इसी शौक को दुबई के एर्नी एल्स क्लब में अंजाम देते सचिन.
  • कुछ दिग्‍गज अपने सिनियर्स और मैंटर्स को कभी नहीं भूल पाते. भारत के 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर के साथ बातचीत करते सचिन.
    कुछ दिग्‍गज अपने सिनियर्स और मैंटर्स को कभी नहीं भूल पाते. भारत के 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर के साथ बातचीत करते सचिन.
  • Advertisement