बॉलीवुड की 'खूबसूरत' रेखा मना रहीं अपना 66वां बर्थडे, ऐसे रहा उनका फिल्मी करियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को आज भी इंडस्ट्री के ग्लेमरेस सितारों में से एक माना जाता है. इतना ही नहीं रेखा ने बॉलीवुड को कई बेतरहीन फिल्में दी है. जानें उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

  • रेखा का फिल्मी सफर काफी लंबा रहा है, जानें उनके बारे में.
    रेखा का फिल्मी सफर काफी लंबा रहा है, जानें उनके बारे में.
  • Advertisement
  • रेखा का जन्म तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलगु एक्ट्रेस पुष्पवल्ली के घर हुआ था. रेखा को अपनी निजी जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ा.
    रेखा का जन्म तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलगु एक्ट्रेस पुष्पवल्ली के घर हुआ था. रेखा को अपनी निजी जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ा.
  • रेखा के माता-पिता ने शादी नहीं की थी और पिता ने उन्हें स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया था. इसके बावजूद रेखा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज उन्हें दिग्गज सितारों में से एक माना जाता है. रेखा की एक बहन है. साथ ही उनकी पांच सौतेली बहनें और एक सौतेला भाई है.
    रेखा के माता-पिता ने शादी नहीं की थी और पिता ने उन्हें स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया था. इसके बावजूद रेखा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज उन्हें दिग्गज सितारों में से एक माना जाता है. रेखा की एक बहन है. साथ ही उनकी पांच सौतेली बहनें और एक सौतेला भाई है.
  • रेखा ने 12 साल की उम्र से ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी, उन्होंने तेलुगु फिल्म से एक्टिंग शुरू की. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 1969 में आई, जिसका नाम 'अंजाना सफर' था. उन्हें पहली बार जिस फिल्म लीड रोल मिला उसका नाम 'सावन भादों' थी, ये साल 1970 में रिलीज हुई थी.
    रेखा ने 12 साल की उम्र से ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी, उन्होंने तेलुगु फिल्म से एक्टिंग शुरू की. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 1969 में आई, जिसका नाम 'अंजाना सफर' था. उन्हें पहली बार जिस फिल्म लीड रोल मिला उसका नाम 'सावन भादों' थी, ये साल 1970 में रिलीज हुई थी.
  • Advertisement
  • लीड रोल मिलने के बावजूद रेखा के करियर के शुरुआती पांच साल बेहद संघर्षपूर्ण रहे.
    लीड रोल मिलने के बावजूद रेखा के करियर के शुरुआती पांच साल बेहद संघर्षपूर्ण रहे.
  • 1976 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म 'दो अंजाने' ने उन्हें एक नई उम्मीद दी, क्योंकि इसमें वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करती हुई नजर आई थीं.
    1976 में रिलीज हुई रेखा की फिल्म 'दो अंजाने' ने उन्हें एक नई उम्मीद दी, क्योंकि इसमें वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करती हुई नजर आई थीं.
  • 1978 में आई रेखा की फिल्म 'घर' दर्शकों को काफी पसंद आई.
    1978 में आई रेखा की फिल्म 'घर' दर्शकों को काफी पसंद आई.
  • Advertisement
  • इसके बाद उनकी फिल्म 'मुकदर का सिकंदर' रिलीज हुई, इस फिल्म ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए.
    इसके बाद उनकी फिल्म 'मुकदर का सिकंदर' रिलीज हुई, इस फिल्म ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए.
  • साल 1980 में आई रेखा की फिल्म 'खूबसूरत' भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
    साल 1980 में आई रेखा की फिल्म 'खूबसूरत' भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
  • यश चोपड़ा ने साल 1981 में फिल्म 'सिलसिला' बनाई, जिसमें रेखा के अलावा अभिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आईं.
    यश चोपड़ा ने साल 1981 में फिल्म 'सिलसिला' बनाई, जिसमें रेखा के अलावा अभिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आईं.
  • Advertisement
  • 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' के लिए आज भी रेखा को याद किया जाता है. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया.
    1981 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' के लिए आज भी रेखा को याद किया जाता है. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया.
  • 80 के दशक में रेखा का अलग ही बोलबाला रहा है. इस दौरान उन्होंने कई फिल्में इंडस्ट्री को दीं.
    80 के दशक में रेखा का अलग ही बोलबाला रहा है. इस दौरान उन्होंने कई फिल्में इंडस्ट्री को दीं.
  • उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक 'खून भरी मांग' भी रही है.
    उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक 'खून भरी मांग' भी रही है.
  • 90 के दशक में भी रेखा ने कई बेहतरीन फिल्मों में का किया, जिसमें उनकी फिल्म ' खिलाड़ियों का खिलाड़ी' काफी चर्चित रही है. इसमें वह अक्षय कुमार के साथ काम करती हुई नजर आई थीं.
    90 के दशक में भी रेखा ने कई बेहतरीन फिल्मों में का किया, जिसमें उनकी फिल्म ' खिलाड़ियों का खिलाड़ी' काफी चर्चित रही है. इसमें वह अक्षय कुमार के साथ काम करती हुई नजर आई थीं.
  • साल 2001 में रेखा राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लज्जा' में गांव की एक गरीब महिला का रोल निभाती हुई नजर आई थीं.
    साल 2001 में रेखा राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लज्जा' में गांव की एक गरीब महिला का रोल निभाती हुई नजर आई थीं.
  • 2002 में रेखा ने प्रीति जिंटा भी फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में किरदार निभाया. लेकिन इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कोई मिल गया' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही.
    2002 में रेखा ने प्रीति जिंटा भी फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में किरदार निभाया. लेकिन इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कोई मिल गया' बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही.
  • साल 2010 में रेखा को पद्मा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
    साल 2010 में रेखा को पद्मा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • रेखा की निजी जिदंगी में उतार-चढ़ाव बन रहे. उन्होंने 1990 में दिल्ली के व्यापारी मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन एक साल मुकेश ने सुसाइड कर लिया.
    रेखा की निजी जिदंगी में उतार-चढ़ाव बन रहे. उन्होंने 1990 में दिल्ली के व्यापारी मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन एक साल मुकेश ने सुसाइड कर लिया.
  • साल 2014 में रेखा फिल्म 'सुपर नानी' में रणधीर कपूर और अनुपम खेर के साथ काम करती हुई नजर आईं.
    साल 2014 में रेखा फिल्म 'सुपर नानी' में रणधीर कपूर और अनुपम खेर के साथ काम करती हुई नजर आईं.
  • रेखा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.
    रेखा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.
  • रेखा फिल्म 'यमला पगला दिवाना: फिर से' के गाने में भी नजर आई थीं.
    रेखा फिल्म 'यमला पगला दिवाना: फिर से' के गाने में भी नजर आई थीं.
  • हैप्पी बर्थडे रेखा!
    हैप्पी बर्थडे रेखा!