35 साल के हुए रणवीर सिंह, जानें उनका अब तक का सफर
आज रणवीर सिंह का जन्मदिन है. वह 35 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर तस्वीरों में जानें उनका अब तक का सफर...
-
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहें हैं. उन्होंने अपना डेब्यू 2010 में बैंड बाजा बारात मूवी से किया था. इसके बाद उन्होंने दिल धड़कने दो, लुटेरा, बाजीराव मस्तानी और "पद्मावत" जैसी मूवी से अपनी एक अलग पहचान बनाई.
-
रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम जगजीत सिंह और मां का नाम अंजू भावनानी हैं. उनकी एक बड़ी बहन ऋतिका भी हैं.
-
वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने यूएसए के इंडियाना विश्वविद्यालय से आर्ट्स से ही अपना ग्रेजुसन किया था. जिसके बाद वो मुंबई में एक ऐड कंपनी में काम करने लगे थे.
-
इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ ध्यान देना शुरू किया. इसके बाद वो साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात में मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे.
-
इसके बाद 2011 में रणवीर और अनुष्का की जोड़ी एक बार फिर फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल में नजर आई. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था.
-
2013 में वो विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म लुटेरा में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई थी.
-
2013 में वो संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
-
2014 में रणवीर सिंह फिल्म गुंडे में अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए थे.
-
साल 2015 रणवीर सिंह के लिए बेहद ख़ास रहा था. इस साल वो ज़ोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो और संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी में नजर आए थे. ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
-
बाजीराव मस्तानी में अपनी भूमिका के लिए उन्हें कई अवार्ड मिले थे. इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड मिला था.
-
2016 में रणवीर, आदित्य चोपड़ा की फिल्म बेफ़िक्रे में नजर आए थे .इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर भी थीं. दोनों की कमेस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था.
-
रणवीर 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" में विलेन का किरदार निभाते नजर आए थे. इस मूवी में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई थी. उनके अलावा दीपिका ने चित्तौड़ की रानी पद्मावती और शाहिद कपूर ने उनके ऑनस्क्रीन पति महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म बॉस ऑफिस पर सफल हुई थी.
-
2018 का अंत उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा से किया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी.
-
2019 में वो जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहा गया था. फिल्म ऑफिस पर सफल हुई थी.
-
अब वो फिल्म 83 में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते दिखेंगे. उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.
-
इसके अलावा उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ जयेशभाई जोरदार की भी शूटिंग खत्म कर ली. वो इसके बाद करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और विक्की कौशल भी होंगे.
-
2018 में उन्होंने बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण से शादी कर ली थी. इन दोनों ने साथ में 3 फिल्मों में काम किया हैं. ये दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से फ़्लर्ट करते हुए देखे जाते है.
-
इस खास मौके पर रणवीर को उनके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement