50 साल के हुए एक्टर आर माधवन, कुछ ऐसा रहा उनका फिल्मी सफर...
साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर आर. माधवन 50 साल के हो गए हैं. तस्वीरों में जाने उनके निजी और फिल्मी सफर के बारे में...
-
आर. माधवन 50 साल के हो गए हैं और फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जानें उनके बारे में.
-
माधवन ने 1970 में जन्म लिया था. उनके पिता टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव रहे और मां बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थीं. उन्होंने अपना बचपन बिहार में गुजारा और उसके बाद पढ़ाई महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पूरी की. माधवन को लेकर एक खास बात ये भी पता चली कि उन्हें आर्मी ज्वाइन करने का काफी शौक रहा था.
-
माधवन आर्मी में करियर बनाना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस बीच उन्होंने एक्टिंग की ओर कदम बढ़ाया. वे पहली बार मणि रत्नम की फिल्म 'इरुवर' में नजर आए.
-
इसके बाद माधवन कई फिल्मों में नजर आए, जैसे 'रात की सुबह नहीं'. माधवन को मणि रत्नम ने पहले राउंड में रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन उन्हें पहला बड़ा ब्रेक उन्हीं की फिल्म 'अलायिपुथे' से मिला. इसके बाद माधवन के फिल्मी करियर को नई राह मिल गई.
-
इसके बाद माधवन 'डुम्म डुम्म डुम्म' फिल्म में नजर आए.
-
माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म के बार उन्हें उनके पहले अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
-
उनकी मणि रत्नम के साथ तीसरी मूवी 'कन्नाथिल मुथामित्तल' रही, जिसमें उन्होंने एक गोद लिए हुए बेटे के पिता का रोल निभाया.
-
वे फिल्म 'दिल विल प्यार व्यार' में नजर आए.
-
शुरुआती दौर में माधवन को संघर्ष का सामना करना पड़ा था.
-
माधवन ने मणि रत्नम द्वारा निर्देशित की गई कई फिल्मों में काम किया है.
-
माधवन कॉमेडी फिल्म 'रामजी लंदनवाले' में अहम रोल निभाते हुए नजर आए थे.
-
उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंग दे बसंती' में भी रोल निभाया. ये माधवन के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है.
-
बॉलीवुड के साथ-साथ माधवन साउथ की फिल्मों में भी काम करते रहते थे.
-
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'गुरू' में भी माधवन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, विद्या बालन व अन्य बड़े सितारों ने काम किया था.
-
इसके बाद माधवन ने कई फिल्मे की जैसे, 'देल्ही हाइट्स' 'आर्या' 'मुंबई मेरी जान' 'टिपू कानन टिपू किरी' और 'सिंकदर'.
-
साल 2009 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म 'थ्री ईडियट्स' माधवन के करियर की सबसे बेस्ट मूवी रही है. इसमें उनके साथ आमिर खान और शर्मन जोशी नजर आए.
-
साल 2010 में माधवन की फिल्म 'तीन पत्ती' रिलीज हुई.
-
माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' को दर्शकों का बेहद पसंद आई.
-
साल 2012 में माधवन के लिए कुछ खास नहीं रहा.
-
साल 2015 में माधवन ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से फिर वापसी की. इतना ही नहीं वे इसी साल 'साला खड़ूस' में भी नजर आए.
-
माधवन ने साल 1999 में सरीता बिर्जे ने शादी की थी और उनका एक बेटा भी है.
-
माधवन को अक्सर सामाजिक सेवा करते हुए भी पाया गया है.
-
वे 2017 में तमिल की थ्रीलर मूवी 'विक्रम वेध' में नजर आए.
-
साल 2018 में माधव को आखिरी बार फिल्म 'सव्यसाची' में रोल निभाते हुए देखा गया.
-
हैप्पी बर्थडे माधवन.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement