43 साल की हुईं प्रिटी जिंटा, 15 तस्वीरें में देखें ग्लैमरस लाइफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रिटी ने अपने लंबे बॉलीवुड करियर में 'क्या कहना', 'मिशन कश्मीर', 'दिल से' जैसी फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सुर्खियां बटोरी हैं.

  • प्रिटी जिंटा अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहीं. उन्होंने आईपीएल से लाइमलाइट बटोरी, नेस वाडिया के साथ उनका रिश्ता चर्चा का विषय बना. साथ ही गुपचप शादी रचाकर उन्होंने फैन्स को चौंकाया.
    प्रिटी जिंटा अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहीं. उन्होंने आईपीएल से लाइमलाइट बटोरी, नेस वाडिया के साथ उनका रिश्ता चर्चा का विषय बना. साथ ही गुपचप शादी रचाकर उन्होंने फैन्स को चौंकाया.
  • Advertisement
  • प्रिटी जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1974 को शिमला में हुआ था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा अार्मी ऑफिसर थे. प्रिटी जब 13 साल की थी, जब उनके पिता का देहांत एक कार एक्सीडेंट के दौरान हो गया था. जबकि चोट के बाद उनकी मां निलप्रभा दो साल तक बेड रेस्ट पर रही थीं. बता दें, उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई शिमला से की है.
    प्रिटी जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1974 को शिमला में हुआ था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा अार्मी ऑफिसर थे. प्रिटी जब 13 साल की थी, जब उनके पिता का देहांत एक कार एक्सीडेंट के दौरान हो गया था. जबकि चोट के बाद उनकी मां निलप्रभा दो साल तक बेड रेस्ट पर रही थीं. बता दें, उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई शिमला से की है.
  • अपने करियर के शुरुआती दौर में प्रिटी लिरिल और पर्क जैसे ब्रांड्स के लिए ऐड करती थीं. फैशन की दुनिया में पहचान बनने के बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'तारा रम पम पम' के लिए ऑडिशन देकर, लीड एक्ट्रेस का रोल पाया. लेकिन फिल्म कभी बन नहीं पाई.
    अपने करियर के शुरुआती दौर में प्रिटी लिरिल और पर्क जैसे ब्रांड्स के लिए ऐड करती थीं. फैशन की दुनिया में पहचान बनने के बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म 'तारा रम पम पम' के लिए ऑडिशन देकर, लीड एक्ट्रेस का रोल पाया. लेकिन फिल्म कभी बन नहीं पाई.
  • साल 1998 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिल से' से अपने करियर की शुरुआत की. इसी साल उनकी बॉबी देओल के साथ फिल्म 'सोल्जर' रिलीज हुई.
    साल 1998 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिल से' से अपने करियर की शुरुआत की. इसी साल उनकी बॉबी देओल के साथ फिल्म 'सोल्जर' रिलीज हुई.
  • Advertisement
  • साल 1999 में तनुजा चंद्रा की फिल्म 'संघर्ष' में अहम किरदार निभाकर प्रिटी ने जमकर सुर्खियां बटोरी. अगले साल आई 'क्या कहना (2000)' में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
    साल 1999 में तनुजा चंद्रा की फिल्म 'संघर्ष' में अहम किरदार निभाकर प्रिटी ने जमकर सुर्खियां बटोरी. अगले साल आई 'क्या कहना (2000)' में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
  • मिशन कश्मीर (2000), दिल चाहता है (2001) और चोरी चोरी चुपके चुपके (2001) जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों में प्रिटी ने अपनी परफॉर्मेंस से तारीफें बटोरीं.
    मिशन कश्मीर (2000), दिल चाहता है (2001) और चोरी चोरी चुपके चुपके (2001) जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों में प्रिटी ने अपनी परफॉर्मेंस से तारीफें बटोरीं.
  • साल 2003 में आई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'कोई मिल गई' प्रिटी के करियर की सक्सेसफुल फिल्म रही.
    साल 2003 में आई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'कोई मिल गई' प्रिटी के करियर की सक्सेसफुल फिल्म रही.
  • Advertisement
  • करण जौहर की फिल्म 'कल हो न हो (2003)' के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.
    करण जौहर की फिल्म 'कल हो न हो (2003)' के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.
  • साल 2004 में आई फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म 'लक्ष्य' में उन्होंने पत्रकार का किरदार निभाया. जबकि, यश चोपड़ा की फिल्म 'वीर जारा' में उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की.
    साल 2004 में आई फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म 'लक्ष्य' में उन्होंने पत्रकार का किरदार निभाया. जबकि, यश चोपड़ा की फिल्म 'वीर जारा' में उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की.
  • प्रिटी जिंटा स्टारर 'सलाम नमस्ते (2005)' और 'कभी अलविदा ना कहना (2006)' ने ओवरसीन मार्केट पर बेहतरीन कलेक्शन किया.
    प्रिटी जिंटा स्टारर 'सलाम नमस्ते (2005)' और 'कभी अलविदा ना कहना (2006)' ने ओवरसीन मार्केट पर बेहतरीन कलेक्शन किया.
  • Advertisement
  • साल 2007 में प्रिटी अपनी पहली अंग्रेजी फिल्म 'द लास्ट लीफ' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने कनाडियन फिल्म 'हेवन ऑन अर्थ (2008)' में शानदार किरदार निभाया.
    साल 2007 में प्रिटी अपनी पहली अंग्रेजी फिल्म 'द लास्ट लीफ' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने कनाडियन फिल्म 'हेवन ऑन अर्थ (2008)' में शानदार किरदार निभाया.
  • एक्टिंग के साथ प्रिटी ने प्रोडक्शन में अपना हाथ आजमाया. साल 2013 में आई उनकी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
    एक्टिंग के साथ प्रिटी ने प्रोडक्शन में अपना हाथ आजमाया. साल 2013 में आई उनकी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
  • फिल्मों के अलावा प्रिटी जिंटा ने छोटे पर्दे पर भी काम किया. बतौर जज प्रिटी पॉपुलर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 7' में नजर आईं.
    फिल्मों के अलावा प्रिटी जिंटा ने छोटे पर्दे पर भी काम किया. बतौर जज प्रिटी पॉपुलर डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 7' में नजर आईं.
  • प्रिटी ने फरवरी 2016 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से लॉस एंजिलीस में गुपचुप शादी रचाकर, अपने फैन्स को चौंकाया.
    प्रिटी ने फरवरी 2016 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से लॉस एंजिलीस में गुपचुप शादी रचाकर, अपने फैन्स को चौंकाया.
  • हैप्पी बर्थडे प्रिटी जिंटा...
    हैप्पी बर्थडे प्रिटी जिंटा...