46 साल के हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जानें उनका अब तक का सफर
बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है और इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का. वनवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपने 46वां जन्मदिन मना रहे हैं.
-
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता को फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और वेब-सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. तस्वीरों में जानतें हैं उनका अब तक का सफर.
-
उनका जन्म उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में हुआ था. उन्होंने वडोदरा में एक साल तक एक केमिस्ट के रूप में नौकरी की. इसके बाद नई नौकरी की तलाश में वो दिल्ली आए. नवाजुद्दीन ने एनएसडी में प्रवेश लिया और 1999 में स्नातक की डीग्री हासिल की.
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 1999 में ही आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद वो कई फिल्मों में छोटी भूमिका निभाते नजर आए. उन्हें शूल, जंगल, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में भी छोटी भूमिकाओं में देखा गया. नवाज़ुद्दीन ने सालों बाद फिल्म 'तालश' में आमिर खान के साथ एक बार फिर काम किया.
-
इसके बाद नवाजुद्दीन शार्ट फिल्म 'द बाइपास' में इरफ़ान खान के साथ नजर आए थे. इरफान खान की फिल्म 'पान सिंह तोमर' में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे.
-
-
साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नवाजुद्दीन के किरदार 'फैजल खान' को काफी सराहा गया था. नवाजुद्दीन ने इससे पहले फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में निर्देशक के साथ काम किया था.
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुन्ना माइकल, हाउसफुल 4, मोतीचूर चकनचूर, किक और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
-
इसके अलावा नवाजुद्दीन फिल्म रमन राघव 2.0 और बदलापुर जैसी फिल्मों में निगेटिव भूमिकाएं निभाईं.
-
इसके बाद वो फिल्म मंटो और ठाकरे में भी अपने अभिनय का जादू दिखाते नजर आए.
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'घूमकेतु' 22 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी.
-
नेटफ्लिक्स की वेब-सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के गैंगस्टर गनेश गैतोंडे के रोल को काफी पसंद किया गया है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वेब-सीरीज 'मैकमाफिया' में भी एक डॉन की भूमिका निभाई, है.
-
बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहन की पिछले साल दिसंबर में कैंसर से मौत हो गई थी. नवाज़ुद्दीन हाल ही में अपनी मां और भाई के साथ बुंधाना में अपने पैतृक घर गए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement