87 वर्ष की हुईं स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर, जन्‍मदिन की बधाई

आज स्वर-कोकिला लता मंगेशकर के जन्म की 87वीं वर्षगांठ है.

  • संगीत की मलिका कहलाने वाली लता मंगेशकर को कई उपाधियों से नवाजा जा चुका है. यह तस्‍वीर फेसबुक पर LataMangeshkar ने पोस्‍ट की.
    संगीत की मलिका कहलाने वाली लता मंगेशकर को कई उपाधियों से नवाजा जा चुका है. यह तस्‍वीर फेसबुक पर LataMangeshkar ने पोस्‍ट की.
  • Advertisement
  • लता का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ.
    लता का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यमवर्गीय मराठा परिवार में हुआ.
  • पांच साल की उम्र तक लता का नाम 'हेमा' था, मगर बाद में माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रखा.
    पांच साल की उम्र तक लता का नाम 'हेमा' था, मगर बाद में माता-पिता ने इनका नाम 'लता' रखा.
  • लता जी आठ दशकों से भी ज्‍यादा समय से भारत की आवाज बनीं हुई हैं.
    लता जी आठ दशकों से भी ज्‍यादा समय से भारत की आवाज बनीं हुई हैं.
  • Advertisement
  • लता मंगेशकर ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाए हैं.
    लता मंगेशकर ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाए हैं.
  • क्‍या आप जानते हैं कि लता एकमात्र ऐसी जीवित शख्सियत हैं, जिनके नाम पर पुरस्कार दिए जाते हैं.
    क्‍या आप जानते हैं कि लता एकमात्र ऐसी जीवित शख्सियत हैं, जिनके नाम पर पुरस्कार दिए जाते हैं.
  • लता जी को बहुत सम्मान मिले हैं. लता मंगेशकर फिल्मी जगत की पहली महिला हैं, जिन्हें भारत रत्न और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया.
    लता जी को बहुत सम्मान मिले हैं. लता मंगेशकर फिल्मी जगत की पहली महिला हैं, जिन्हें भारत रत्न और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया.
  • Advertisement
  • पिता के देहांत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए लता ने काम करना शुरू किया.
    पिता के देहांत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए लता ने काम करना शुरू किया.
  • लता ने अभिनय क्षेत्र में भी काम किया. उन्‍होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की.
    लता ने अभिनय क्षेत्र में भी काम किया. उन्‍होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की.