जन्मदिन मुबारक हो लारा दत्ता, 39 की उम्र में अपने 'अंदाज' से जीत रहीं दिल

अभिनेत्री लारा दत्ता साल 2000 से अब तक मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली एक मात्र महिला बनी हुई हैं.अभिनेत्री ने अपनी बेटी के जन्म के बाद अभिनय से ब्रेक लिया था. उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'डेविड'से कमबैक किया था. उनकी आखिरी फिल्म साल 2016 की 'अजहर' थी. लारा दत्ता 39 साल की हो चुकी हैं, उनके जन्मदिन के मौके पर आइए डालते हैं उनके अब तक के फिल्मी सफर पर एक नजर... As she turns 39 today, here is a look at her journey so far.

  • लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.
    लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.
  • Advertisement
  • लारा दत्ता का जन्म गाजियाबाद के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी हैं और उनकी एक बहन भी एयर फोर्स में कार्यरत हैं. लारा बैंगलोर में पली-बढ़ी हैं, उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
    लारा दत्ता का जन्म गाजियाबाद के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी हैं और उनकी एक बहन भी एयर फोर्स में कार्यरत हैं. लारा बैंगलोर में पली-बढ़ी हैं, उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
  • ग्लैडरैग्स मॉडलिंग कॉम्पिटीशन जीतने के बाद उन्हें 1997 में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल पीजेंट के लिए भेजा गया. उन्होंने साल 2000 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.
    ग्लैडरैग्स मॉडलिंग कॉम्पिटीशन जीतने के बाद उन्हें 1997 में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल पीजेंट के लिए भेजा गया. उन्होंने साल 2000 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया.
  • सुष्मिता सेन के बाद मिस यूनिवर्स बनने वाली लारा दत्ता दूसरी भारतीय महिला हैं.
    सुष्मिता सेन के बाद मिस यूनिवर्स बनने वाली लारा दत्ता दूसरी भारतीय महिला हैं.
  • Advertisement
  • लारा का पहला फिल्म प्रोजेक्ट तमिल सुपरस्टार अर्जुन के साथ था. उन्होंने साल 2002 में यह फिल्म साइन की थी, जो 2004 में रिलीज हुई.
    लारा का पहला फिल्म प्रोजेक्ट तमिल सुपरस्टार अर्जुन के साथ था. उन्होंने साल 2002 में यह फिल्म साइन की थी, जो 2004 में रिलीज हुई.
  • लारा ने साल 2003 में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड दिया गया.
    लारा ने साल 2003 में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड दिया गया.
  • लारा की फिल्मों में मस्ती, भागमभाग, नो एंट्री और पार्टनर शामिल हैं.
    लारा की फिल्मों में मस्ती, भागमभाग, नो एंट्री और पार्टनर शामिल हैं.
  • Advertisement
  • साल 2009 में लारा दत्ता फिल्म बिल्लू में इरफान खान की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं.
    साल 2009 में लारा दत्ता फिल्म बिल्लू में इरफान खान की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं.
  • लारा की अगली फिल्म ब्लू थी, जिसमें वह संजय दत्त के साथ नजर आई थीं.
    लारा की अगली फिल्म ब्लू थी, जिसमें वह संजय दत्त के साथ नजर आई थीं.
  • इसके बाद लारा दत्ता गोविंदा, रितेश देशमुख और रणवीर शौरी के साथ डू नॉट डिस्टर्ब में नजर आईं.
    इसके बाद लारा दत्ता गोविंदा, रितेश देशमुख और रणवीर शौरी के साथ डू नॉट डिस्टर्ब में नजर आईं.
  • Advertisement
  • साल 2010 में लारा रितेश देशमुख के अपोजिट हाउसफुल में नजर आईं.
    साल 2010 में लारा रितेश देशमुख के अपोजिट हाउसफुल में नजर आईं.
  • साल 2011 में लारा दत्ता ने अपनी फिल्म चलो दिल्ली प्रोड्यूस की. फिल्म में उनके साथ विनय पाठक नजर आए.
    साल 2011 में लारा दत्ता ने अपनी फिल्म चलो दिल्ली प्रोड्यूस की. फिल्म में उनके साथ विनय पाठक नजर आए.
  • साल 2011 में डॉन 2 में लारा की भूमिका काफी सराही गई. इसके बाद उन्होंने एक लंबी मैटरनिटी लीव ले ली थी.
    साल 2011 में डॉन 2 में लारा की भूमिका काफी सराही गई. इसके बाद उन्होंने एक लंबी मैटरनिटी लीव ले ली थी.
  • बेटी के जन्म के बाद लारा ने डेविड से कमबैक किया, फिल्म को आलोचकों ने काफी पसंद किया था.
    बेटी के जन्म के बाद लारा ने डेविड से कमबैक किया, फिल्म को आलोचकों ने काफी पसंद किया था.
  • लारा ने मॉडल केली दोरजी को करीब आठ साल तक डेट किया. जब लारा ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तब दोनों गंभीर रिलेशनशिप में थे. दोनों साल 2007 में अलग हो गए.
    लारा ने मॉडल केली दोरजी को करीब आठ साल तक डेट किया. जब लारा ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तब दोनों गंभीर रिलेशनशिप में थे. दोनों साल 2007 में अलग हो गए.
  • लारा ने डीनो मोरिया को करीब एक साल तक डेट किया.
    लारा ने डीनो मोरिया को करीब एक साल तक डेट किया.
  • लारा ने साल 2010 में घोषणा की कि उन्होंने टेनिस स्टार महेश भूपति से सगाई कर ली है. दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी. (लेफ्ट फोटो- <a href="https://www.instagram.com/larabhupathi/?hl=en" target="_blank" rel="nofollow" >larabhupathi</a>)
    लारा ने साल 2010 में घोषणा की कि उन्होंने टेनिस स्टार महेश भूपति से सगाई कर ली है. दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली थी. (लेफ्ट फोटो- larabhupathi)
  • लारा की बेटी सायरा का जनवीर 2012 में जन्म हुआ था. फोटो- <a href="https://www.instagram.com/larabhupathi/?hl=en" target="_blank" rel="nofollow" >larabhupathi</a>
    लारा की बेटी सायरा का जनवीर 2012 में जन्म हुआ था. फोटो- larabhupathi
  • लारा की आखिरी फिल्में अजहर और फितूर थी जिसमें वह तबू, कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थीं. हैप्पी बर्थडे लारा दत्ता!
    लारा की आखिरी फिल्में अजहर और फितूर थी जिसमें वह तबू, कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थीं. हैप्पी बर्थडे लारा दत्ता!