बॉलीवुड स्टार कृति सेनन हुईं 30 साल की, जानें उनके बारे में कुछ रोचक बातें...
बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में से एक कृति सेनन 30 साल की हो गई हैं. 'दिलवाले', 'राब्ता', 'लुका छुप्पी' जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी कृति के बारे में जानें...
-
कृति ने बॉलीवुड में कदम फिल्म 'हीरोपंति' से रखा, जिसमें टाइगर श्रॉफ ने उनके साथ अहम रोल निभाया था.
-
कृति ने साल 1990 में चार्टर्ड एकाउंटेंट राहुल सेनन और प्रोफेसर गीता सेनन के घर जन्म लिया था. उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम नुपुर सेनन है.
-
फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई, जो साल 2014 में आई. हालांकि इसी साल उनकी हिट फिल्म 'हीरोपंति' भी रिलीज हुई थी.
-
साल 2015 में उनकी दूसरी तेलगु फिल्म रिलीज हुई. उनकी दूसरी हिंदी फिल्म 'दिलवाले' रही, जिसमें शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन जैसे बड़े सितारे भी नजर आए.
-
कृति की साल 2017 में दो फिल्में 'राब्ता' और 'बरेली की बर्फी' रिलीज हुई. 'राबता' में कृति के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए, वहीं 'बरेली की बर्फी' में राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना ने उनके साथ अहम रोल निभाए. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी.
-
साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' के गाने 'आओ कभी हवेली पे' में कृति पर्फोम करती हुई नजर आईं. वहीं इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'लुका छुप्पी' में कृति कार्तिक आर्यन के साथ अहम रोल निभाती हुई नजर आईं.
-
बीते साल 2019 में कृति अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और दूसरे बड़े स्टार्स के साथ फिल्म 'हाउसफुल 4' में काम करती हुई दिखी थीं.
-
दिसंबर 2019 में आई 'पानीपत' में कृति अर्जुन कपूर और संजय दत्त के साथ नजर आईं थी.
-
कृति की अगली फिल्म 'मिमी' रिलीज होगी, जिसमें वे एक सरोगेट मदर का रोल निभाती हुई नजर आएंगी.
-
हैप्पी बर्थडे कृति सेनन!
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement