बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा हुईं 46 साल की, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें
90 के दौर में बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाली करिश्मा कपूर 46 साल की हो गई हैं. आइए तस्वीरों में जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम पल.
-
बॉलीवुड की स्टार करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता के घर हुआ था. वो प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की पोती है. इसके अलावा वो महान अभिनेता पृथ्वीराज कपूर की परपोती हैं.
-
करिश्मा कपूर का निकनाम लोलो हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई कैथेड्रल और मुंबई में जॉन कॉनन स्कूल से की हैं. बाद में उन्होंने सोफिया कॉलेज भी ज्वाइन किया था.
-
करियर की शुरुआत के दौरान उनके और अजय देवगन के एक साथ रिश्ते में होने खबरें आई थी. इसके अलावा उन्होंने अभिषेक बच्चन को भी डेट किया हैं. इन दोनों की सगाई फरवरी 2003 में टूट गई थी.
-
अपने करियर के गोल्डन पीरियड में उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमन संजय कपूर के साथ शादी कर ली थी. हालांकि 2014 में दोनों का तलाक हो गया.
-
इन दोनों के एक बेटी-एक बेटा हैं, जिनके नाम समीरा और कियान हैं.
-
करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 1991 में आई फिल्म 'प्रेम कैदी' से किया था.
-
इस साल वो कई और असफल फिल्में जैसे "पुलिस ऑफिस", "जाग्रति", "निश्चय" और "सपने साजन के" में नजर आई थी.
-
1992 में उनकी एकमात्र हिट फिल्म "जिगर" थी और इस फिल्म में वो अजय देवगन के साथ नजर आई थीं.
-
1993 में उन्होंने फिल्म "अनाड़ी" में साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश के साथ काम किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
-
इस साल उनकी अगली फिल्म "संग्राम" और "धनवान" फ्लॉप रही.
-
उसके बाद उन्होंने गोविंदा के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी बना ली. इन दोनों की पहली फिल्म "राजा बाबू"(1993) आई थी.
-
इसके बाद वो एक गाने 'सेक्सी सेक्सी सेक्सी लोग मुझे बोले' में नजर आई थी. ये गाना काफी ज्यादा हिट हुआ था.
-
1994 में करिश्मा ने राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म "अंदाज़ अपना अपना" में काम किया था जिसमें उनके साथ आमिर खान, सलमान खान और रवीना टंडन जैसे कलाकार नजर आए.
-
1995 में करिश्मा और गोविंदा एक बार फिर से "कुली नंबर 1" में नजर आए . ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
-
उन्होंने 1996 में जीत फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और सलमान खान जैसे बड़े कलाकार भी थे.
-
इसी साल उनके करियर की सबसे हिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान थे.
-
राजा हिन्दुस्तानी फिल्म के लिए करिशमा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला.
-
1997 में वो 'दिल तो पागल हैं' फिल्म में नजर आईं. इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित भी थे. इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड मिला.
-
1999 में वो सलमान खान के साथ बीवी नंबर 1 में नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
-
इस साल उनकी एक और फिल्म "हसीना मान जाएगी" भी रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
-
-
2000 में "फिजा" में अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.
-
अगले साल करिश्मा ने श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित "ज़ुबैदा" में अभिनय निभाया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी मिला था.
-
इसके बाद "शक्ति - द पावर" (2002) में भी उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई थी.
-
करिश्मा ने 2012 में "डेंजरस इश्क" फिल्म से एक बार से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था.
-
2018 में उन्होंने शाहरुख की फिल्म "जीरो" में भी कैमियों किया था.
-
करिश्मा ने एएलटीबालाजी की वेब-सीरीज "मेंटलनेस" के साथ डिजिटल दुनिया में भी कदम रख लिया हैं.
-
करिश्मा
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement