52 साल की हुईं जूही चावला, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ रोचक बातें...
बॉलीवुड स्टार जूही चावला आज अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जूही का फिल्म करियर बेहद शानदार रहा है. जानें उनकी लाइफ और फिल्मी करियर से जुड़ी अहम बातें...
-
जूही चावला ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
-
जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को डॉ. एस चावला और मोना चावला के घर में हुआ था. उनके माता-पिता मूल रूप से पंजाब के हैं और उन्होंने शुरुआत की पढ़ाई लुधियाना से पूरी की थी.
-
जूही ने इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता ने शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और बेटा शामिल है.
-
जूही ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता. उन्होंने मिस यूनिवर्स के लिए भी ट्राई किया था.
-
मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म 'सल्तनत' 1986 में रिलीज हुई.
-
जूही को बॉलीवुड में कामयाबी 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे.
-
इसके बाद उनकी आमिर के साथ 1989 में 'लव लव लव' फिल्म आई. 1990 में उनकी और आमिर की फिल्म 'तुम मेरे हो' रिलीज हुई.
-
1990 में आई उनकी फिल्म 'स्वर्ग' दर्शकों को काफी पंसद आई. इस फिल्म में जूही गोविंदा और राजेश खन्ना के साथ नजर आईं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.
-
साल 1992 में जूही की फिल्म 'बोल राधा बोल' रिलीज हुई. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसी साल उनकी फिल्म 'राजू बन गया जेन्टलमेन' रिलीज हुई.
-
जूही और शाहरुख की फिल्म 'डर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म के कारण जूही को बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया था.
-
जूही की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' उनकी करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है. जूही 90 के दौरे की एक बड़ी स्टार मानी जाती हैं, क्योंकि इस दौरान उनकी कई हिट फिल्में रिलीज हुईं. इनमें 'साजन' का घर (1994), 'राम जाने' (1995), 'नाजायज' (1995) और 'लोफर' (1996) जैसी फिल्में शामिल हैं.
-
साल 1997 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जूही की फिल्म 'यस बॉस' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके बाद उनकी बेस्ट फिल्में 'इश्क' और 'दीवाना-मस्ताना' रिलीज हुईं.
-
फिल्म 'झूठ बोले कौवा काटे' में जूही डबल रोल में नजर आईं.
-
'अर्जुन पंडित' (1998), 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' (2000) और 'वन 2 का 4' (2001) भी जूही की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
-
साल 2003 में जूही की फिल्म 'झंकार बीट्स' रिलीज हुई. इसके बाद उनकी फिल्में 'तीन दीवारें' (2003), 'माय ब्रदर... निखिल' (2005) और 'बस एक पल' (2006) भी रिलीज हुईं.
-
साल 2011 में जूही फिल्म 'आई एम' में मनीषा कोइराला के साथ काम करती हुई नजर आईं.
-
2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में जूही संजय दत्त और अजय देवगन के साथ काम करती हुई नजर आईं.
-
2014 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'गुलाब गैंग' दर्शकों को काफी पसंद आई. इस फिल्म में वे नेगेटिव रोल निभाती हुईं दिखीं.
-
उन्होंने पंजाबी फिल्म 'शहीद ऊधम सिंह' में भी रोल निभाया है.
-
जूही ने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है.
-
वे रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के तीसरे सीजन में बतौर जज नजर आईं थीं.
-
इसके साथ ही वे प्रोड्यूसर भी बन गई थीं. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड के जरिए बॉलीवुड को 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'अशोका' जैसी फिल्में दी.
-
वे आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिकों में से भी एक रही हैं.
-
अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में जूही अनिल कपूर, राजकुमार राव और सोनम कपूर के साथ नजर आईं थीं.
-
हैप्पी बर्थडे जूही चावला!
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement