जॉन अब्राहम का आज 46वां जन्मदिन, मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम का आज 46वां जन्मदिन है. मॉडल से एक्टर बने जॉन कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. जॉन अब्राहम का जन्म केरला में हुआ था.

  • जॉन का जन्म 17 दिसंबर 1972 को हुआ था.
    जॉन का जन्म 17 दिसंबर 1972 को हुआ था.
  • Advertisement
  • फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जॉन ने टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेन्मेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड नामक मीडिया कंपनी में भी काम किया.
    फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जॉन ने टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटेन्मेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड नामक मीडिया कंपनी में भी काम किया.
  • उनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है.
    उनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है.
  • जॉन की मां का नाम फिरोजा ईरानी है जो एक पारसी परिवार से हैं.
    जॉन की मां का नाम फिरोजा ईरानी है जो एक पारसी परिवार से हैं.
  • Advertisement
  • जॉन ने 2003 में बिपाशा बसु के साथ फिल्म 'जिस्म' से बॉलीवुड में कदम रखा.
    जॉन ने 2003 में बिपाशा बसु के साथ फिल्म 'जिस्म' से बॉलीवुड में कदम रखा.
  • जिस्म को बॉक्स ऑफिस में कोई खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद आई 'साया' 'ऐतबार' भी कुछ खास नहीं कर सकी.
    जिस्म को बॉक्स ऑफिस में कोई खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद आई 'साया' 'ऐतबार' भी कुछ खास नहीं कर सकी.
  • फ्लॉफ फिल्मों से हताश जॉन को 2004 में यशराज बैनर के तले फिल्म 'धूम' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.
    फ्लॉफ फिल्मों से हताश जॉन को 2004 में यशराज बैनर के तले फिल्म 'धूम' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.
  • Advertisement
  • इसके बाद जॉन को शाहरुख खान और करन जौहर का साथ मिला. उन्होंने दोनों के साथ 'काल' फिल्म में काम किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नाकामयाब साबित हुई.
    इसके बाद जॉन को शाहरुख खान और करन जौहर का साथ मिला. उन्होंने दोनों के साथ 'काल' फिल्म में काम किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नाकामयाब साबित हुई.
  • धूम के बाद जॉन को एक और हिट की तलाश थी. जिसके बाद उन्होंने 'वॉटर' में एकबार फिर अपने अभिनय से सभी का दिल जीता.
    धूम के बाद जॉन को एक और हिट की तलाश थी. जिसके बाद उन्होंने 'वॉटर' में एकबार फिर अपने अभिनय से सभी का दिल जीता.
  • वॉटर की सफलता के बाद जॉन ने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम किया. टैक्सी नंबर 9211 में नाना पाटेकर के साथ उनकी केमिस्ट्री को सभी ने सराहा.
    वॉटर की सफलता के बाद जॉन ने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ काम किया. टैक्सी नंबर 9211 में नाना पाटेकर के साथ उनकी केमिस्ट्री को सभी ने सराहा.
  • Advertisement
  • साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है.
    साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है.
  • इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
    इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
  • दोस्ताना ही नहीं गरम मसाला, शूटआउट एट वडाला, हाउसफुल-2, रेस-2, न्यूयॉर्क जैसी सफल फिल्में भी जॉन के करिया की हिट फिल्में हैं.
    दोस्ताना ही नहीं गरम मसाला, शूटआउट एट वडाला, हाउसफुल-2, रेस-2, न्यूयॉर्क जैसी सफल फिल्में भी जॉन के करिया की हिट फिल्में हैं.
  • जॉन ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले पहली फिल्म 'विकी डोनर' बनायी थी.
    जॉन ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले पहली फिल्म 'विकी डोनर' बनायी थी.
  • 2013 में अब्बास-मस्तान की फिल्म रेस 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली उस साल पहली फिल्म बन गई है.
    2013 में अब्बास-मस्तान की फिल्म रेस 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली उस साल पहली फिल्म बन गई है.
  • 2014 में उन्होंने 90 के दशक में श्रीलंका में चल रहे गृह युद्ध पर आधारित 'मद्रास कैफे' की.
    2014 में उन्होंने 90 के दशक में श्रीलंका में चल रहे गृह युद्ध पर आधारित 'मद्रास कैफे' की.
  • जॉन ने साल 2015 में आई कॉमिडी फिल्म 'वेलकम बैक' में अनीस के साथ काम किया था और इसमें उनके साथ अनिल कपूर भी नजर आए थे.
    जॉन ने साल 2015 में आई कॉमिडी फिल्म 'वेलकम बैक' में अनीस के साथ काम किया था और इसमें उनके साथ अनिल कपूर भी नजर आए थे.
  • इसके बाद जॉन और सोनाक्षी सिन्हा की आई फिल्म 'फोर्स टू' को क्रिटिक्स ने खूब सराहा.
    इसके बाद जॉन और सोनाक्षी सिन्हा की आई फिल्म 'फोर्स टू' को क्रिटिक्स ने खूब सराहा.
  • 'फोर्स टू' के बाद 2016 में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीज अभिनीत रोहित धवन की फिल्म 'ढिशूम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया.
    'फोर्स टू' के बाद 2016 में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नाडीज अभिनीत रोहित धवन की फिल्म 'ढिशूम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया.
  • जॉन अब्राहम ने साल 2014 में प्रिया रुंचल से शादी कर ली थी.
    जॉन अब्राहम ने साल 2014 में प्रिया रुंचल से शादी कर ली थी.
  • फिल्मों के अलावा खेलों में भी रूचि रखते हैं. यही नहीं वह समाज की भलाई से जुड़े मुद्दों पर भी बेहद सक्रिय हैं.
    फिल्मों के अलावा खेलों में भी रूचि रखते हैं. यही नहीं वह समाज की भलाई से जुड़े मुद्दों पर भी बेहद सक्रिय हैं.
  • जॉन की इस वर्ष परमाणु 'द स्टोरी ऑफ पोखरण' और 'सत्यमेव जयते' प्रदर्शित हुई है और दोनो हीं फिल्में हिट साबित हुई.
    जॉन की इस वर्ष परमाणु 'द स्टोरी ऑफ पोखरण' और 'सत्यमेव जयते' प्रदर्शित हुई है और दोनो हीं फिल्में हिट साबित हुई.
  • जॉन के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.
    जॉन के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.