बर्थ डे ब्वॉय धनुष के बारे में ये दिलचस्प बातें जानते हैं आप?
बर्थ डे ब्वॉय धनुष के बारे में ये दिलचस्प बातें जानते हैं आप?
-
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और बॉलीवुड में फिल्म 'रांझना' और 'शमिताभ' के ज़रिए सिने प्रेमियों के दिल में खास जगह बना चुके एक्टर धनुष आज 33 साल के हो गए हैं। इस खास दिन पर तस्वीरों में देखिए उनकी जिंदगी और करियर को दर्शाते 20 दिलचस्प किस्से...
-
धनुष का असल नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है और उनका जन्म चेन्नई में 28 जुलाई, 1983 को हुआ। वह दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक कस्तूरी राजा के बेटे हैं।
-
धनुष सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं। 18 नवंबर 2004 को ऐश्वर्या से उनकी शादी हुई। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम यात्रा है।
-
धनुष ने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'थुल्लुवाधो इलामाई' से एक्टिंग करियर शुरू किया।
-
फिल्म 'काधाल कोन्दें' में मानसिक रोगी की भूमिका निभाकर धनुष ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।।
-
साल 2003 में आई धनुष की फिल्म 'तिरुदा तिरुदी' ब्लॉकबस्टर हिट रही।
-
इसके बाद रिलीज हुई उनकी लगातार तीन फिल्में 'पुदुकोट्टैयिलिरुन्डु सरवणन', 'सुल्लन', 'ड्रीम्स' बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं।
-
वहीं, साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म 'देवाथैयाई कनदें' और 'आढू ओरु काना कालम' ने औसत कमाई की।
-
धनुष के करियर की डूबती नईया को पार लगाने के लिए उनके बड़े भाई और पेशे से निर्देशक सेल्वाराघवन आगे आए आए। 2006 में उन्होंने धनुष को 'पुधुपेत्तई' में कास्ट किया।
-
वहीं, श्रेया शरण के साथ उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'थिरुविलायादल अरम्बम' से धनुष का करियर वापस पटरी पर आया।
-
साल 2008 धनुष के लिए गुडलक लेकर आया। नयनतारा के साथ उनकी फिल्म 'यारादी नी मोहिनी' सुपरहिट हुई। इस फिल्म के लिए धनुष को एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।
-
फिल्म 'पदिकथावन' ने उनके करियर को स्टेबल किया।
-
साल 2011 में फिल्म 'आदुकलम' के लिए धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
-
वहीं साल 2012 में पत्नी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित पहली फिल्म 'थ्री' के लिए धनुष ने मशहूर गाना 'कोलावरी डी गाया'। फिल्म में वह श्रुति हासन के साथ नज़र आए।
-
तैंगलिश गाना 'कोलावरी डी गाया' ने धनुष को रातों रात अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिला दी। गाने के कई वर्जन बने और वीडियो को उस साल सबसे ज्यादा यूट्यूब हिट्स मिले।
-
धनुष ने 2013 फिल्म 'रांझणा' से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म सुपरहिट रही।
-
इसके अगले साल दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और नवोदित कलाकार अक्षरा हासन के साथ धनुष फिल्म 'शमिताभ' में नज़र आए। फिल्म का नाम दोनों एक्टर के असल नाम को जोड़कर बना था।
-
धनुष को 2015 में दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिला। फिल्म 'कक्का मुट्टी' के बतौर प्रोड्यूजर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
यह तस्वीर धनुष ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की। -
'थंगा मगन' और फिल्म 'वई राजा वई' की सफलता ने धनुष के लिए साल 2015 को खास बना दिया।
-
कुल 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड और 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके मशहूर एक्टर, गायक, गीतकार और फिल्म निर्माता धनुष को हमारी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement