35 साल की हुईं दीपिका पादुकोण, डालें एक नजर उनके फिल्मी सफर पर...
सुपरस्टार दीपिका आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में तस्वीरों के जरिए देखें उनका अब तक का फिल्मी सफर...
-
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, एक पूर्व मॉडल, एक फैशनिस्टा,दीपिका पादुकोण आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने साल 2018 में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की थी. दीपिका पादुकोण "पद्मावत," पिकू और बाजीराव मस्तानी जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. तस्वीरों में जानें उनके अब तक के सफर के बारे में.
-
दीपिका, जो प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, का जन्म 5 जनवरी, 1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था.
-
दीपिका बैडमिंटन खिलाड़ी नहीं बनना चाहती है. उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया.
-
कॉलेज में रहते हुए दीपिका ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की.
-
दीपिका ने हिमेश रेशमिया के नाम है तेरा गाने में नजर आई थीं. ये वहीं उनकी पहली फिल्म कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या (2006) थी.
-
उन्होंने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम के साथ बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई. इस फिल्म में वो किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं.
-
दीपिका के डेब्यू परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया. इस फिल्म के लिए उन्हें IIFA अवार्ड्स का बेस्ट डेब्यू अवार्ड, फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड और साथ ही उनका पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी मिला था.
-
इसके बाद दीपिका सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बचना ऐ हसीनों (2008) में रणबीर कपूर के साथ नज़र आईं, जो हिट रही.
-
साल 2009 में, दीपिका फिल्म चांदनी चौक टू चाइना में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं. इसके बाद वो इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल (2009) में सैफ अली खान के साथ नजर आईं. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी.
-
साल 2010 में दीपिका फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक में फरहान अख्तर के साथ नजर आईं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
-
दीपिका साल 2010 में फिल्म लफंगे परिंदे में नील नितिन मुकेश के साथ नजर आईं.
-
साल 2010 में ही वो फिल्म हाउसफुल में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
-
इसके बाद वो प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण में अमिताभ बच्चन और सैफ अली खान के साथ दिखीं. इसके बाद रोहित धवन की देसी बॉयज़ आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
-
इसके बाद अब्बास-मस्तान की रेस 2 में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज, अमीषा पटेल और अनिल कपूर के साथ भी उन्होंने अपने अभिनय का जादू चलाया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
-
अयान मुखर्जी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ये जवानी है दीवानी में भी दीपिका ने अपने अभिनय का जादू चलाया. फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
-
इसके बाद वो रोहित शेट्टी की एक्शन-कॉमेडी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं.
-
दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला में नजर आईं. इस फिल्म में दीपिका के प्रदर्शन को काफी सराहा गया और फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
-
साल 2015 में, दीपिका मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिकू में नजर आईं.
-
इसके बाद दीपिका इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में रणबीर कपूर के साथ दिखीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
-
दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आईं. बाजीराव मस्तानी ने अपनी रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ की शानदार कमाई की.
-
-
दीपिका और रणवीर ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी परंपराओं के अनुसार शादी की. दीपिका और रणवीर ने 2019 में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई.
-
दीपिका स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83 में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भभूमिक निभाते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाते दिखेंगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement