Happy Birthday Deepika Padukone: जानें बर्थडे गर्ल की 8 खास बातें
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज 32 साल की हो गई हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाली दीपिका आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. साल 2006 में उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की. बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' थीं. यहां देखिए दीपिका के बचपन से अभी तक की कुछ फोटोज़ और जानिए इनसे जुड़ी कुछ खास बातें.
-
दीपिका का जन्म इंडिया में नहीं बल्कि डेनमार्क के शहर कोपेनहेगन में हुआ. दीपिका जब 11 महीने की थी, तब उनका परिवार बैंगलुरू शिफ्ट हुआ.
-
दीपिका के पापा मशहूर बैडमिंटन प्लेयर हैं. इनकी एक बहन भी है जिसका नाम है अनिशा, जो दीपिका से पांच साल छोटी हैं.
-
दीपिका ने कॉलेज में ही मॉडलिंग की शुरूआत कर दी थी. बाद में टीवी कमर्शियल में काम किया, वो लिरिल एंड लिम्का गर्ल के तौर पर फेमस हुईं. अब दीपिका नैस्कफे, फियामा दी वॉल्स, पेप्सी, सोनी साइबरशॉट जैसे टीवी कमर्शियल में काम कर रही हैं.
-
दीपिका पादुकोण ने साल 2006 में एक कन्नड़ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की.
-
दीपिका पादुकोण ने कई हिट फिल्में की जैसे ओम शांति ओम, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, कॉकटेल, रेस, रामलीला और बाजीराव मस्तानी. पहली बॉलीवुड फिल्म 'ओम शांति ओम' के लिए दीपिका को IIFA अवॉर्ड (बेस्ट डेब्यूटेंट अवॉर्ड) भी मिला.
-
दीपिका ने साउथ सुपरपस्टार रजनीकांत के साथ एनिमेशन मूवी कोचाडियान में भी काम किया. दीपिका ने हिमेश रेशमिया के साथ भी काम किया है. वो 'नाम है तेरा-तेरा' गाने में नज़र आईं थीं.
-
फिल्मों में काम करने के साथ-साथ दीपिका पादुकोण 'लिव, लव, लाफ' नाम की एक NGO भी चलाती हैं.
-
2017 में दीपिका ने हॉलीवुड में एंट्री मारी, फिल्म का नाम था xXx: Return of Xander Cage.
Advertisement
Advertisement
Advertisement