Happy Birthday Brahmanandam: एक टीचर से सुपर स्टार बनने की कहानी, कॉमेडी कर बने करोड़पति, जानें कैसे

साउथ फिल्मों के कॉमेडी स्टार ब्रह्मानन्दम का जन्म 1 फरवरी 1956 को हुआ. कॉमेडी में उनके मुकाबले सभी एक्टर फेल हैं. उनकी लाजवाब एक्टिंग की वजह से उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी गया. आज वो 61 साल के हो गए हैं. बतौर टीचर अपने करियर की शुरूआत करने वाले कॉमेडी सुपर स्टार ब्रह्मानन्दम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है. यहां फोटोज़ के साथ जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

  • ब्रह्मानन्दम आंध्र प्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने एक तेलुगु लेक्चरर के तौर पर अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी करना शुरू किया.
    ब्रह्मानन्दम आंध्र प्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने एक तेलुगु लेक्चरर के तौर पर अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी करना शुरू किया.
  • Advertisement
  • एक्टिंग का शौक बचपन से था. इसी वजह से कॉलेज में वो स्टूडेंट्स के सामने मिमिक्री किया करते थे.
    एक्टिंग का शौक बचपन से था. इसी वजह से कॉलेज में वो स्टूडेंट्स के सामने मिमिक्री किया करते थे.
  • उन्हें कॉलेज ड्रामा प्रतियोगिता में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला, इसके बाद उन्होंने थिएटर किया.
    उन्हें कॉलेज ड्रामा प्रतियोगिता में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला, इसके बाद उन्होंने थिएटर किया.
  • 1986 में उन्हें चिरंजीवी की फिल्म 'चन्ताबाबाई' में काम करने का मौका मिला, इसी फिल्म से उनके करियर कि शुरूआत हुई.
    1986 में उन्हें चिरंजीवी की फिल्म 'चन्ताबाबाई' में काम करने का मौका मिला, इसी फिल्म से उनके करियर कि शुरूआत हुई.
  • Advertisement
  • 61 साल के ब्रह्मानंदम अपने दो दशकों से भी ज्यादा लंबे कॅरियर में 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
    61 साल के ब्रह्मानंदम अपने दो दशकों से भी ज्यादा लंबे कॅरियर में 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
  • 2009 में उन्हें सिनेमा में अपने योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया.
    2009 में उन्हें सिनेमा में अपने योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया.