77 साल के हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, जानें कैसा रहा बॉलीवुड में उनका अब तक का सफर

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी.

  • अमिताभ बच्चन आज 77 साल के हो गए हैं. उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. तस्वीरों में जानिए उनकी निजी जिंदगी और फिल्मी करियर के बारे में.
    अमिताभ बच्चन आज 77 साल के हो गए हैं. उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. तस्वीरों में जानिए उनकी निजी जिंदगी और फिल्मी करियर के बारे में.
  • Advertisement
  • अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 में हुआ था. उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी ने उनका नाम इंकलाब रखा था, लेकिन बाद में उनका नाम अमिताभ रखा गया. उनके नाम का मतलब ऐसे प्रकाश से है जो कभी खत्म नहीं होता. उनके माता-पिता ने उनका निकनेम 'मुन्ना' रखा.
    अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 में हुआ था. उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी ने उनका नाम इंकलाब रखा था, लेकिन बाद में उनका नाम अमिताभ रखा गया. उनके नाम का मतलब ऐसे प्रकाश से है जो कभी खत्म नहीं होता. उनके माता-पिता ने उनका निकनेम 'मुन्ना' रखा.
  • बिग बी ने जया बच्चन से शादी की. 1972 में एक नज़र के सेट पर दोनों में प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने 3 जून 1973 को जंजीर की सफलता के बाद शादी कर ली.
    बिग बी ने जया बच्चन से शादी की. 1972 में एक नज़र के सेट पर दोनों में प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने 3 जून 1973 को जंजीर की सफलता के बाद शादी कर ली.
  • वहीं 17 मार्च, 1974 को अमिताभ और जया की बेटी श्वेता का जन्म हुआ. श्वेता की शादी बिजनसमैन निखिल नंदा से हुई है.
    वहीं 17 मार्च, 1974 को अमिताभ और जया की बेटी श्वेता का जन्म हुआ. श्वेता की शादी बिजनसमैन निखिल नंदा से हुई है.
  • Advertisement
  • वहीं अमिताभ बच्चन के छोटे बेटे अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ था, अभिषेक ने पूर्व मिस वर्ल्ड एश्वर्या राय से शादी की. दोनों की एक बेटी आराध्या है.
    वहीं अमिताभ बच्चन के छोटे बेटे अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ था, अभिषेक ने पूर्व मिस वर्ल्ड एश्वर्या राय से शादी की. दोनों की एक बेटी आराध्या है.
  • अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से की है. कॉलेज के वक्त में ही वो थियेटर से जुड़े. पढ़ाई के दौरान वो एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे. वो खुद को इंजीनियर या एयर फोर्स में ऑफीसर बनना चाहते थे.
    अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से की है. कॉलेज के वक्त में ही वो थियेटर से जुड़े. पढ़ाई के दौरान वो एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे. वो खुद को इंजीनियर या एयर फोर्स में ऑफीसर बनना चाहते थे.
  • अमिताभ ने ऑल इंडिया रेडियो में न्यूजरीडर के पद के लिए ऑडीशन दिया था, हालांकि वो अपनी भारी आवाज़ की वजह से ऑडीशन क्वालिफाई नहीं कर सके.
    अमिताभ ने ऑल इंडिया रेडियो में न्यूजरीडर के पद के लिए ऑडीशन दिया था, हालांकि वो अपनी भारी आवाज़ की वजह से ऑडीशन क्वालिफाई नहीं कर सके.
  • Advertisement
  • 16 फरवरी, 1969 को, अमिताभ एक अभिनेता के रूप में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आए और रहने की कोई जगह नहीं होने के कारण, बिग बी ने मरीन ड्राइव की बेंच पर कई रातें बिताईं.
    16 फरवरी, 1969 को, अमिताभ एक अभिनेता के रूप में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आए और रहने की कोई जगह नहीं होने के कारण, बिग बी ने मरीन ड्राइव की बेंच पर कई रातें बिताईं.
  • लेकिन जब उनके भाई अजिताभ ने उन्हें सूचित किया कि निर्देशक के ए अब्बास अपनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं, तो अमिताभ अपने अच्छे दोस्त राजीव गांधी की मां प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के परिचय पत्र को लेकर निर्देशक के घर पहुंचे.
    लेकिन जब उनके भाई अजिताभ ने उन्हें सूचित किया कि निर्देशक के ए अब्बास अपनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं, तो अमिताभ अपने अच्छे दोस्त राजीव गांधी की मां प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के परिचय पत्र को लेकर निर्देशक के घर पहुंचे.
  • साल 1971 में बिग बी ने 6 फ़िल्मों में काम किया. जिसमें राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्म आनंद भी शामिल थी. इस फिल्म के लिए अमिताभ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
    साल 1971 में बिग बी ने 6 फ़िल्मों में काम किया. जिसमें राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्म आनंद भी शामिल थी. इस फिल्म के लिए अमिताभ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
  • Advertisement
  • अमिताभ की शुरूआती सभी फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन साल 1973 में प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर में 'एंग्री यंग मैन' के उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया.
    अमिताभ की शुरूआती सभी फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन साल 1973 में प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर में 'एंग्री यंग मैन' के उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया.
  • फ्लॉप फिल्मों के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उस वक्त उनके साथ कोई भी अभिनेत्री काम नहीं करना चाहती थी.
    फ्लॉप फिल्मों के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उस वक्त उनके साथ कोई भी अभिनेत्री काम नहीं करना चाहती थी.
  • इसके बाद उनकी फिल्म 'अभिमान' आई. फिल्म और फिल्म के म्यूजिक दोनों को दर्शकों ने खूब सराहा.
    इसके बाद उनकी फिल्म 'अभिमान' आई. फिल्म और फिल्म के म्यूजिक दोनों को दर्शकों ने खूब सराहा.
  • इसके बाद 1975 में उनकी फिल्म 'दीवार' आई, जिसमें अमिताभ बच्चन ने अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की भूमिका निभाई थी. इसे लोगों ने काफी पसंद किया.
    इसके बाद 1975 में उनकी फिल्म 'दीवार' आई, जिसमें अमिताभ बच्चन ने अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की भूमिका निभाई थी. इसे लोगों ने काफी पसंद किया.
  • 'ज़ंजीर' और 'दीवार' दोनों को भारतीय सिनेमा की सबसे अच्छी फिल्म बनीं. इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' भी की.
    'ज़ंजीर' और 'दीवार' दोनों को भारतीय सिनेमा की सबसे अच्छी फिल्म बनीं. इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' भी की.
  • 1976 में आई फिल्म 'दो अंजाने' में अमिताभ बच्चन रेखा के साथ अभिनय करते नजर आए.
    1976 में आई फिल्म 'दो अंजाने' में अमिताभ बच्चन रेखा के साथ अभिनय करते नजर आए.
  • कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ ने 1978 में तीन बड़ी हिट फिल्में 'डॉन', 'त्रिशूल' और 'मुकद्दर का सिकंदर' दी. फिल्म 'डॉन' के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
    कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अमिताभ ने 1978 में तीन बड़ी हिट फिल्में 'डॉन', 'त्रिशूल' और 'मुकद्दर का सिकंदर' दी. फिल्म 'डॉन' के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
  • यश चोपड़ा के साथ अभिनेता के जुड़ाव ने 'देवर' (1975), 'कभी-कभी' (1976) और 'त्रिशूल' (1978) जैसी बड़ी सफलताएं हासिल कीं. 'काला पत्थर' (1979) अमिताभ की पहले की फिल्मों जैसी सफलता हासिल नहीं कर सकी. यश चोपड़ा ने1981 में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा को साथ लेकर फिल्म 'सिलसिला' बनाई. यह बिग बी और रेखा की एक साथ आखिरी फिल्म थी.
    यश चोपड़ा के साथ अभिनेता के जुड़ाव ने 'देवर' (1975), 'कभी-कभी' (1976) और 'त्रिशूल' (1978) जैसी बड़ी सफलताएं हासिल कीं. 'काला पत्थर' (1979) अमिताभ की पहले की फिल्मों जैसी सफलता हासिल नहीं कर सकी. यश चोपड़ा ने1981 में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा को साथ लेकर फिल्म 'सिलसिला' बनाई. यह बिग बी और रेखा की एक साथ आखिरी फिल्म थी.