44 साल के हुए अभिषेक बच्चन, तस्वीरों से जानें उनका अब तक का सफर...
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन 44 साल के हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वे अनुराग बासु की फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे. जानें उनका अब तक का सफर कैसा रहा.
-
अभिषके की आखिरी फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. -
5 फरवरी 1976 को जन्म लेने वाले अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में से एक हैं. उनके पिता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 'महानायक' से पहचाने जाते हैं. -
अभिषेक बच्चन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली और मुंबई में की और बाद में कॉलेज के लिए स्विटजरलैंड चले गए. -
अभिषेक को बॉलीवुड में बेहतर शुरुआत नहीं मिली, क्योंकि साल 2000 में आई उनकी फिल्म 'रिफ्यूजी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. -
अभिषेक की फिल्म 'बस इतना सा ख्वाब है' भी दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. -
अभिषेक बंगाली फिल्मों में भी नजर आए थे और 'देश' उन फिल्मों में से एक है. -
साल 2003 में आई अभिषेक की फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' दर्शकों को काफी पसंद आई. -
इसी साल 2003 में उनकी फिल्म 'मुंबई से आया मेरा दोस्त', 'कुछ न कहो' और 'जमीन' भी रिलीज हुई. -
साल 2004 में अभिषेक की फिल्म 'युवा' दर्शकों को काफी पसंद आई. -
अभिषेक को फिल्म 'धूम' से बड़ी कामयाबी मिली. -
अभिषेक और राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 'नाच' भी बनाई. -
2005 अभिषेक के लिए एक बेहतरीन साल रहा. दरअसल, इस साल उनकी फिल्म 'बंटी और बबली' रिलीज हुई, जिसमें एक्ट्रेस रानी मुखर्जी उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आईं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही. -
साल 2005 में ही उनकी फिल्में 'सरकार', 'दस' और बल्फमास्टर रिलीज हुई. -
साल 2006 में अभिषेक फिल्म 'उमराव जान' में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए. -
इसके बाद 2006 में ही आई फिल्म 'धूम-2' में अभिषेक एसीपी के किरदार में नजर आए. -
फिल्म 'गुरू' अभिषेक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है. -
फिल्म 'गुरू' अभिषेक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है. -
दोनों सितारों ने मुंबई में ही शादी की. -
कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद अभिषेक ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार के दूसरे पार्ट से वापसी की. इसमें अमिताभ बच्चन भी उनके साथ नजर आए. -
अभिषेक की फिल्म 'द्रोणा' भी दर्शकों को काफी पसंद आई. -
अभिषेक की फिल्म 'दोस्ताना' दर्शकों को काफी पसंद आई. इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा ने रोल निभाया था. -
अभिषेक फिल्म 'दिल्ली 6' में सोनम कपूर के साथ काम करते हुए नजर आए. -
अभिताभ की फिल्म 'पा' में भी अभिषेक ने अहम रोल निभाया. -
साल 2010 में रिलीज हुई अभिषेक की फिल्म 'जी जान से' में ऐर्श्वया और दीपिका पादुकोण ने भी रोल निभाया. -
अभिषेक और ऐर्श्वया ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. -
अभिषेक और ऐर्श्वया की बेटी अराध्या ने 16 नवंबर 2011 को जन्म लिया. -
2012 में अभिषेक को बेस्ट कॉमेडियन के लिए स्क्रीन अवॉर्ड मिला. -
अभिषेक फराह खान की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी नजर आए. -
अभिषेक आखिरी बार साल 2018 में फिल्मों में नजर आए. -
हैप्पी बर्थडे अभिषेक बच्चन. -
अभिषेक बच्चन का खेल में भी खासी रूचि रही है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement